सतना/नई दिल्ली। पीएम मोदी के दौरे के दो दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया। जिसमें सतना जिले के लाल शंकर प्रसाद पटेल(एसडी पटेल) भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। वह सतना जिले की मैहर तहसील ग्राम नौगवां के रहने वाले थे। जनक सहादत की खबर की जानकारी होते ही पूरे गांव सहित जिले भर में शोक की लहर है। बताया गया कि शुक्रवार सुबह 4:30 बजे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की गोलीबारी में सतना के लाल शहीद हो गए। वहीं, उनके साथ मुठभेड़ में शामिल 10 से 12 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शंकर प्रसाद पटेल के ऊपर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया था, जिससे मुठभेड़ के दौरान वे घटनास्थल पर ही शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार से मुठभेड़ जारी है। अब तक चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है। वह बडगाम जिले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था।