सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
READ ALSO-रीवा नगर निगम में 130 पदों पर होगी नियुक्तियां! जानिए क्या है प्रक्रिया…
सतना। भाजपा नेता का नाम गंदी गालियों के साथ उनकी ही बस में लगे डिसप्ले पर प्रदर्शित होने लगा, पहले तो लोग इसे देख हंसते रहे और कुछ लोगो ने इसके वीडियो भी बनाए लेकिन इसके बाद भी बस मालिक व स्टॉफ को नहीं पता चला। जब बात ज्यादा फैली और मार्केट पर खड़ी बस का वीडियो बनाकर भाजपा नेता सतीश सुखेजा के पास पहुंचा तो उन्होंने इसको बंद कराया व पुलिस से शिकायत करते हुए अपने पुराने कर्मचारी पर शक जाहिर किया है।
उन्होंने बताया कि उसे बीते माह काम से निकाल दिया गया था। उसे पूरी जानकारी बस के कोडिंग के संबंध में है, वहीं यह काम काम से निकालने की बौखलाहट में कर सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल रविवार रात सतना बस स्टैंड पर इंदौर जाने के लिए सुखेजा ट्रेवल्स की एक बस खड़ी थी।
बस के विंडो स्क्रीन पर लगी एलईडी इमेज पर बस कंपनी के नाम और बस के डेस्टिनेशन के बजाय बस मालिक के सरनेम के साथ भद्दी गाली डिस्प्ले हो रही थी। गाली के साथ लिखा सुखेजा शब्द पट्टी के तौर पर लगातार चल रहा था।
००००००००००००
००००००००००००