भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों में पोर्न वीडियो देखने की लत लगातार बढ़ती जा रही है। जरूर ही यह हकीकत चौकाने वाली है, इसकी बड़ी वजह यह है कि इसकी वजह से जहां लोगो की सोच गंदी हो रही है वहीं कई घर भी इससे तबाह हो रहे हैं। अधिक शिकायत युवाओं से ज्यादा 55 प्लस वालो की है। हाल ही में देश के बड़े अखबार ने इस संबंध में एक रिपोर्ट सांझा की है, जिसके अनुसार अधेड़ ज्यादा पोन वीडियो के शौखीन होते जा रहे हैं, पहले जहां उनके हाथों में मोबाईल नहीं देखे जाते थे और वह छोटो को समाजिकता का पाठ पढ़ाते थे अब वह इस गंदी आदत के खुद शिकार हो रहे हैं। शायद यही वजह है भी है कि युवा पीढ़ी के साथ-साथ अब बुजुर्ग व अधेड़ भी रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में मनोवैज्ञानिकों और फैमिली काउंसलर से बात करने पर यह जानकारी सामने आई है। उन्होंने बताया कि उनके पास बीते कुछ समय से मोबाइल एडिक्शन और पोर्न वीडियो देखने से जुड़े केस पहुंच रहे हैं। जो चिंता का विषय है। रिपोर्टस के मुताबिक बीते 6 महीनों में अस्पताल और काउंसलर के पास औसतन 100 में से 40 मामले मोबाइल पर पोर्न देखने की लत से जुड़े आए। चिंता वाली बात ये है कि पोर्न देखने वालों में 55 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी शामिल हैं। इसके कारण अधिक उम्र वालों के परिवार में विवाद हो रहे हैं। इस लत को दूर करने के लिए अब फैमिली मेंबर उन्हें डॉक्टरों और काउंसलरों के पास लेकर पहुंच रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन पर बच्चों को इस बीमारी से दूर रखने का जिम्मा है, यदि वे ही इसमें लिप्त हो जाएंगे, तो भविष्य में परिवारों के लिए मुसीबतें बढ़ जाएंगी। भोपाल की काउंसलर रीता तुली ने बताया कि पिछले दो साल में परिवारों के टूटने व तरह-तरह के विवादों के मामले सामने आ रहे हैं। मोबाइल की लत, पोर्न वीडियो देखने की आदत से परेशान होकर पत्नी व बच्चे शिकायत कर रहे हैं। महीने में आने वाले 50 केस में से 18 से 20 मामले इसी तरह के होते हैं। मोबाइल एडिक्शन के कारण फैमिली में विवाद के 35-40त्न केस हैं। भोपाल की ही दूसरी काउंसलर सुषमा शर्मा के अनुसार 55-65 उम्र के ऊपर के लोगों में पोर्न वीडियो देखने की लत बढ़ती जा रही है।
कुछ लोगों में ये लत बीमारी का रूप ले चुकी है। इसके साथ ही उनके घरों में विवाद भी बढ़ रहे हैं। वहीं कई मामले ऐसे भी हैं जो सामाजिक लोकलज्जा के डर से घर में ही दफन कर दिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल में ही रंजीत कुमार (परिवर्तित नाम) की है। काउंसलर ने बताया कि भोपाल के 57 साल के रंजीत कुमार की पत्नी शिकायत लेकर आई थीं। उनका कहना था कि महेश प्राइवेट नौकरी करते थे, लेकिन पिछले एक साल से जॉब छूट जाने से घर पर ही हैं। इस कारण मोबाइल में वे ज्यादा समय देने लगे। देर रात तक वीडियो देखने लगे। कुछ महीने पहले ही पता चला कि वे मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखते हैं।
उन्हें जब मना किया तो विवाद करने लगे। घर में आए दिन झगड़ा होने लगा। स्वभाव में भी बदलाव आया है। विशेषज्ञों के अनुसार मध्यप्रदेश के लोगों में पोर्न वीडियो देखने की लत बढ़ती जा रही है। ऐसे वीडियो देखने वालों में उम्रदराज लोग भी शामिल हैं। इसकी जानकारी भोपाल में मनोवैज्ञानिकों और फैमिली काउंसलर से बात करने पर मिली है।