रीवा। जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, हालात यह है कि अब तक टे्रवल हिस्ट्री वाले मरीज मिल रहे थे लेकिन अब मिल रहे मरीजों की कोई टे्रवल हिस्ट्री भी नहीं है, वह या तो मरीजों के संपर्की है या फिर सर्दी जुखाम व बुखार से परेशान मरीज है। गुरुवार को कोरोना मरीजों की लिस्ट में संभागीय कमिश्रर भी शामिल हो गए, हाालंकि बुधवार को लिए गए टेस्ट की रिपोर्ट सुबह ही पॉजिटिव आने की जानकारी होने पर चर्चाएं शुरु हो गई थी लेकिन देर शाम जब स्वास्थ्य विभाग ने लिस्ट जारी की तो इसकी पुष्टि भी हो गई। इसके अलावा गुरुवार को मिले मरीजों में एक चिकित्सक भी शामिल है। अन्य मरीज सामान्य सपंर्की व सर्दी-जुखाम व बुखार वाले है। इस प्रकार से जिले में गुरुवार को कुल 61 कोरोना के नए मरीज मिले है, तीन मरीज स्वस्थ्य भी गुरुवार को हुए। कुल एक्टिव केस अब 170 पहुंच गए है। बता दे कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है इससे बढा खतरा माना जा रहा है।
गुरुवार को मिले संक्रमितों में 61 मरीजों में 42 मरीज शहरी क्षेत्र के है, इसके अलावा गुरुवार को जिले के कई ग्रामीण अंचल में भी कोरोना से दस्तक दी है, गोविंदगढ़ में चार नए मरीज, गंगेव में एक मरीज, रायपुर कर्चु. में 5 नए मरीज, मऊगंज में एक मरीज, हनुमना में एक मरीज, जवा में तीन नए मरीज मिले हैं। बता दे कि कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच लोगो के बीच बिल्कुल भी जागरूकता नहीं दिख रही है, वह खुलेआम बिना मास्क व बिना शोसल डिस्टेसिंग के घूम रहे है, प्रशासन ने भी पूरी तरह से मौन साध रखा है वह भी आंदोलनो सहित इस प्रकार के लोगो पर रोक नहीं लगा पा रहा है।
००००००००००००००००