सीधी। लोकायुक्त की टीम ने एसपी के निर्देशन में एक आरै रिश्वतखोर को 1500 की रिश्चत लेते रंगेहाथों धर दबोचा, यह रिश्वत बिजली चोरी का फर्जी प्रकरण दर्ज करने की धमकी देकर सहायक लाइनमैन द्वारा मांगी गई थी, परेशान होकर आवेदक ने सूचना लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ को दी जिसके बाद मामले की जांच कराकर 12 सदस्यीय टीम ने रिश्वतखोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्यवाही अभी जारी है। लगातार रिश्वतखोरो के खिलाफ हो रही कार्यवाही के बाद भी वह मनमानी में जुटे हुए है।
क्या है मामला…
जानकारी के मताबिक जिला सीधी तहसील गोपद बनास वार्ड क्रमांक 8 ग्राम जमोड़ी खुर्द निवासी राघवेन्द्र सिंह जो कि सेक्शन राइडर राजस्व विभाग में जिला सीधी में है, उनके द्वारा शिकायत की गई थी कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जिला सीधी में पदस्थ सहायक लाइनमैन कृष्ण मुरारी पांडेय द्वारा बिजली चोरी का फर्जी केस बनाने की धमकी देकर पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से 2500 रुपए गत 16 फरवरी को ले लिए गए थे और 1500 रुपए शुक्रवार को लेना तय हुआ था जिसके बाद जिसके बाद आरोपी ने आवेदक को कालेज ग्राउंड सीधी एसके सिंह के मकान के बगल में बुलाया था, जैसे ही आवेदक से आरोपी ने रुपए लिए कि लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।
12 सदस्यीय टीम ने की कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक एसपी लोकायुक्त के निर्देशन में निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सहित उप निरीक्षक अकांक्षा पांडेय सहित 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्यवाही की है। बता दें कि लगातार हो रही लोकायुक्त कार्यवाहियों के बाद भी रिश्चतखोर अधिकारी-कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।
००००००००००००००