रीवा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियां जोरों पर है और निगम आयुक्त मृणाल मीणा शहर की रैंकिंग को लेकर काफी गंभीर है और इस बार शहर को बेहतरीन रैंक दिलाने के लिए कमर कस चुके हैं। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम रीवा की आईईसी टीम (एवीएस कंसलटेंसी) द्वारा लगातार शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं सफाई के मापदंडों की जांच की जा रही है टीम द्वारा बेहतरीन प्रतिष्ठानों की जांच की गई जिन्होंने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य किया है एवं अपने प्रतिष्ठान के आसपास हमेशा साफ -सफाई रखते हैं वा शहर की स्वच्छता में भी योगदान देते हैं ऐसे प्रतिष्ठानों को नगर पालिक निगम रीवा सहायक आयुक्त केएन साकेत द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं आगे भी शहर की स्वच्छता में योगदान देने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया गया।
आपको बता दें कि सबसे सर्वेक्षण के लिए आयुक्त द्वारा हर दिन कुछ ना कुछ नया करते हैं और उनकी आईईसी टीम द्वारा प्रतिदिन शहर के कोने कोने पर सभी वार्डों में जन जागरूकता कार्यक्रम कर रही है एवं लोगों को सबसे सर्वेक्षण की जानकारी देने के साथ-साथ अपने शहर को साफ -सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने हेतु प्रेरित भी कर रही है और साथ ही गीले कचरे से खाद बनाने हेतु होम कंपोस्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम रीवा की तरफ से किया गया जिसमें मुख्य रुप से नगर पालिक निगम रीवा के जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह बघेल आईईसी टीम के प्रोजेक्ट इंचार्ज मुकेश प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
शहीदों को किया नमन
आई ई सी टीम द्वारा 14 फरवरी के दिन पुलवामा में शहीद हुए देश के 44 जवानों की याद में कॉलेज चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क पर जनसमूह के साथ मॉ भारती के सपूतों को याद किया गया एवं उनके लिए श्रद्धा पूर्वक 2 मिनट का मौन रख देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। निश्चित तौर पर पुलवामा में हुई है घटना हमारे देश को एक बहुत बड़ी क्षति पहुंचा गई है जिसकी भरपाई होने में शायद बहुत वक्त लगे पर हम अपने उन जांबाज शहीदों को भूल नहीं सकते जिनकी बहादुरी से यह देश सुरक्षित है और उनकी एक हुंकार से दुश्मन के पसीने छूट जाते हैं। हमारे देश किसानों की वजह से ही हम आज अपने परिवार के साथ चैन और सुकून के साथ रह रहे हैं निश्चित तौर पर अपनी जवानों का मॉ भारती के प्रति प्रेम और उनकी शहादत देश के लिए शान की बात है और हर नागरिक को अपने जवानों पर गर्व होना चाहिए और हमेशा रहेगा।
००००००००००००००