रीवा। शहर के अमहिया क्षेत्र की निवासी श्रेया त्रिपाठी ने मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर श्रेया का चयन पीडब्ल्यूडी विभाग में एसडीओ पद के लिए हुआ है। श्रेया ने शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा से स्नातक उपाधि प्राप्त की है। श्रेया की इस सफलता पर पिता संजय शर्मा सहित अन्य शुभचिंतकों व परिजनों ने श्ुाभकामनाएं दी हैं।
दिन भर रहे बादल, शाम को होती रही रिमझिम
रीवा। जिले में बीते पांच दिनों की तरह गुरुवार को भी घने बादल छाये रहे। सुबह से आसमान में बादलों का पहरा रहा। दोपहर के समय हल्की धूप निकली, जिसकी वजह से कुछ उमस बढ़ी। फिर शाम साढ़े 4 बजे तक पुन: आसमान में घने बादल आ गए। शाम साढ़े 6 बजे के लगभग शहरी क्षेत्र में रिमझिम-रिमझिम बारिश शुरू हो गई। शहर में रिमझिम बारिश का यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। यही स्थिति जिले के आंचलिक क्षेत्रों की भी रही।
अंचलों में कई जगह रात तक रिमझिम वर्षा होती रही। आसमान में बादलों के होने से अभी वर्षा की सम्भावना बनी हुई है। मौसम विभाग की माने बंगाल की खाड़ी नया सिस्टम सक्रिय हुआ है, जिसके चलते अभी एक-दो दिन जिले में वर्षा का अनुमान है। गुरुवार को इस प्रकार वर्षा होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बताया गया कि गुरुवार को दिन का तापमान बीते दिन से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम 31.6 डि.से. दर्ज किया गया।, इसी तरह न्यूनतम तापमान भी गत दिवस की अपेक्षा 0.5 डि.से. की गिरावट के साथ 26.0 डि.से. पर कायम हुआ। वर्षा होने पर तापमान में फिलहाल ऐसे ही बदलाव होने का अनुमान है।