सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
जबलपुर। जिले की दोस्ती ने एक नया इनोवेशन किया है। इस इनोवेशन से पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को काफी मदद मिलेगी और इसकी मोनिटरिंग भी इससे की जा सकेगी। अब आप सो सोच रहे होंगे कि यह दोस्ती का अविष्कार क्या है। तो हम आप को बता दें कि जबलपुर के दो दोस्तों ने एक नया इनोवेशन किया है। यह इनोवेशन मल्टीपर्पज यूनिपोल का है, जो सेंसर, कैमरा, स्पीकर और माइक से पूरी तरह लेस है। 125 फीट तक कि दूरी की गतिविधियो को कैप्चर करने वाले इस यूनिपोल की कीमत 30 हजार रुपये बताई गई है। यह इनोवेशन वीएफजी मढ़ई निवासी विवेक सिंह और इंदिरा नगर निवासी स्वतंत्र प्रजापति ने किया है। इसे बनाने में उन्हें 6 माह का समय लग है, इसे बनाने का मेन मकशद पीएम के स्वच्छता अभियान में सहयोग देना है।
इन जगहों पर हो सकता है उपयोग
जानकारी के मुताबिक इनोवेशन के यूनिपोल का उपयोग कचरा स्पॉट फाइन के अलावा कॉलोनी की सुरक्षा सहित वाहन पार्किंग और बारात घर मे इसका उपयोग किया जा सकता है। यह गतिविधियो को कैप्चर कर मोबाइल में जानकारी देता है, कोई कचरा फेंके तो उसे सतर्क भी करता है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर के दोस्तो के इस इनोवेशन के लिए उन्हें इंडोनेशिया में एवार्ड भी मिल चुका है। अब दोनों ने मिलकर एक कंपनी बनाई है जिसका नाम लॉजिक लैब प्रा.लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई और कई प्रोडक्ट बनाये जा रहे हैं।
यह इनोवेशन भी खाते में
बता दें कि दोनों दोस्तो का यह कोई पहला इनोवेशन नही है, इसके अलावा भी कई इनोवेशन दोस्तो ने किए है उनके द्वारा सेंसर आधारित सेनेटाइजर मशीन सहित अल्ट्रा वायलेट चेम्बर बना चुके है। उनके साथ पांच अन्य को भी काम मिला है। युवाओं की माने तो फिलहाल इन यूनिपोल को ज्यादा कचरा फेकने वाले स्थान पर लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस 8 फीट के पोल को 12 फीट तक खड़ा किया जा सकता है। 12 बोल्ट की बैटरी से ये संचालित होता है। 20 वाट का शोलर पैनल लगा है। इसमें एक सेंसर लगा है। इसमें नाईट विजन कैमरा लगा है। इसके अलावा भी कई क़्वालिटी इस यूनिपोल में लगे हैं।