रीवा। जिले की पुलिस ने एसपी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में बड़ी कार्यवाही की है। हिंदुस्तान पर अप्पतिजनक टिप्पणी करने वाले कब्बाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम उसे सुबह लेकर रीवा पहुंची और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें कि यह देश का मशहूर कब्बाल है। जानकारी के मुताबिक जिले के मनगवां कस्बे में हर वर्ष उर्स के मेले का कार्यक्रम होता है और अनवर शाह की मजार पर चादर चढ़ाई जाती है। इस दौरान 26 मार्च को कव्वाली का आयोजन भी आयोजित किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए कानपुर और मुजफ्फरपुर से दो कव्वाल यहां पर बुलाए गए थे।
इसी दौरान कानपुर ग्रामीण निवासी कव्वाल शरीफ parvaj ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और कई पीएम मोदी सहित सीएम योगी सहित बड़े नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि ये कहते हैं कि हम हैं, मगर हैं कौन। अगर गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिंदुस्तान कहां पर बसा था, कहां पर था। ये वलियों का वो मकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं तो पूरा शहर वीरान कर देते हैं। जरा इतिहास पढ़ लो तो पता चल जाएगा।