सतना. कोरोना काल के दौरान बीते दो साल गया में श्राद्ध मेला आयोजित नहीं होने से रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाई गई थीं। इस वर्ष श्राद्ध मेला भी होगा और रेलवे स्पेशल गाड़ियां भी चलाएगा।
बताया गया कि पितृपक्ष 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान रेलवे ने अलग-अलग रूटों से कई ट्रेन चलाने का फैसला किया है। फिलहाल सतना से होकर चार ट्रेनें चलेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द और गाड़ियां शुरू होंगी। पितृपक्ष के दौरान बिहार के गया की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सतना जंक्शन से सतना के अलावा रीवा, सीधी, पन्ना के सैकड़ों लोग यात्रा शुरू करते हैं। गया का धार्मिक महत्व है और ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में गया तीर्थ जाकर पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके पितृऋण से मुक्ति पा सकते हैं।
गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियां चलेगी। ट्रेन रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल 9, 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन गया-रानी कमलापति 12, 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी.
ये गाड़ियां विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेंगी। ट्रेन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी सहित कुल 17 (एलएचबी) कोच रहेंगे।
इससे गया जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के मध्य तीन ट्रिप तथा गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप के लिए चलाया जा रहा है। ट्रेन 01709 जबलपुर-गया 11, 16 व 21 सितम्बर को जबलपुर स्टेशन से शाम 7.45 बजे प्रस्थान कर मैहर 9.48 बजे, सतना रात 10.35 बजे और अगली सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन 01710 गया-जबलपुर स्पेशल 10, 15, 20, व 25 सितम्बर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर, रात 12.55 बजे सतना और सुबह 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 17 कोच रहेंगे।