रीवा।
अतरैला पुलिस ने आखिरकार एक माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपियों को खोज ही डाला। इतना ही नहीं सुराग लगते ही थाना प्रभारी शहडोल जिले में दबिस देकर एक आरोपी को धर दबोचा तो मुख्य आरोपी का भी सुराग लग गया। एक पंत दो काज निपटाते हुये पुलिस टीम रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र से हत्या के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध अतरैला थाना के बही खाते में अपराध क्रमांक 178/21 में विकास उर्फ विक्कू सिंह पटेल निवासी गोडिय़ा की हत्या कर साक्ष्य छुपाये जाने का अपराध पंजीबद्ध था। थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि हत्या के फरार आरोपी सावन पासी पिता बाबूलाल पासी 24 वर्ष एंव रावेंद्र उर्फ तिवारी पासी पिता राजेंद्र उर्फ रतनलाल पासी 23 वर्ष दोनों निवासी चौखंडी थाना अतरैला को गिर तार कर लिया गया है। विक्कू सिंह पटेल की हत्या में एक आरोपी आशीष कुमार मिश्रा उर्फ रितिक को पूर्व में ही गिर तार किया जा चुका था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी विकास सिंह पटेल उर्फ विक्कू की हत्या करने के बाद आरोपी सावन और रावेंद्र पासी शहडोल भाग गये थे। वहीं दोनो एक कपड़े की दुकान में काम करते रहे। कुछ दिन काम करने के बाद हत्या का मुख्य आरोपी सावन पासी शहडोल से रीवा चला आया और बिछिया थाना क्षेत्र मे किराये का मकान लेकर रहने लगा था। जिसकी जानकारी शहडोल में पकड़े गये आरोपी रावेंद्र उर्फ तिवारी पासी के पकड़े जाने पर लगी। शहडोल से लौटते समय बिछिया थाना क्षेत्र से मु य आरोपी सावन पासी को भी गिर तार कर लिया गया।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने फरार आरोपियों की काफी तलास की। लेकिन कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा। वहीं आरोपियों के न पकड़े जाने पर एसपी नवनीत भसीन ने हत्या के आरोपी सावन पासी और राजेंद्र उर्फ तिवारी पासी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
यदि पुलिस की बात माने तो विकास सिंह पटेल उर्फ विक्कू निवासी गोडिय़ा की हत्या मुख्य आरोपी सावन पासी की पत्नी को अश्लील कमेंट किये जाने पर किया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी सावन पासी का प्रेम प्रसंग रीवा बिछिया निवासी एक युवती से हो गया था। दोनो ही प्रेम विवाह कर लिये। मृतक का घर आरोपी के घर के पास ही था। अक्सर वहां गुजरते समय मृतक आरोपी सावन पासी की पत्नी को देखते ही कुछ न कुछ कमेंट कर ही देता था। हद तब हो गई जब मृतक अश्लील कमेंट करने पर उतर गया। इस बात की जानकारी पत्नी ने अपने पति सावन को दी। बस क्या था वहीं से मृतक की उल्टी गिनती शुरु हो गई। और 6 दिसंबर की रात उसे मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी सावन पासी ने अपने सहयोगियों को तैयार किया और शराब पिलाने के लिए चौखंडी नदी के किनारे सूने स्थान में बने मंदिर के पास ले गया। पहले तो वहां मृतक सहित चारों ने मिलकर शराब पी। शराब पीने के बाद जब नशे का शुरुर चढ़ा तो आरोपियों ने विकास सिंह पटेल उर्फ विक्कू पर हमला कर दिया। उसके शरीर पर तब तक पत्थर पटका जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। विक्कू की मौत हो जाने के बाद आरोपियों ने शव को छुपाने के लिए वहीं से गुजर रही चौखंडी नदी में फेक दिया। जिसकी जानकारी सुबह होने पर पुलिस को लगी।