रीवा। जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में बीती रात नित्य क्रि या के लिए घर से बाहर निकली एक आदिवासी नाबालिग किशोरी को पड़ोस के रहने वाले दो सगे भाईयों ने हवस का शिकार बनाया। खेत में ले जाकर पहले तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की इसके बाद बलात्कार किया। घटना के बाद पीडि़त किशोरी ने मामले की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने किशोरी के साथ हनुमना थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। बलात्कार की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद आरोपी पकड़े गए है। गौरतलब है कि जिले के अलग-अलग थानों में बीते एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके है। पुलिसिया कार्यवाही के बावजूद आरोपी घिनौनी हरकत करने से बाज नही आ रहे। बहरहाल हनुमना क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद उन्हे जेल भेज दिया गया है। आदिवासी परिवार की नाबालिक किशोरी के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने गांव के ही आरोपी युवक मूरत यादव और मुकेश यादव निवासी अगरही को गिरफ्तार किया है। नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना की शिकायत के बाद दो सगे भाईयों को हनुमना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बालिग हैं, जिनके खिलाफ बलात्कार व पॉस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
००००००००००००००००००००००