रीवा। बॉलीवुड की चर्चित फिल्म दृश्यम 2 में रीवा के दिव्यांशु नजर आ रहे हंै। दिव्यांशु इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू के बेटे का चरित्र निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है, जिसमें अजय देवगन एवं अक्षय खन्ना जैसे बड़े स्टारकास्ट मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि रायपुर कर्चुलियान तहसील के बरहदी गांव में जन्मे दिव्यांशु ने प्रारंभिक शिक्षा बालभारती स्कूल से तथा ग्रेजुएशन पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज से किया। कॉलेज के समय से ही दिव्यांशु ने थिएटर करते हुए एक्टिंग की बारीकियां सीखना शुरू कर दी। शहर की सक्रिय नाट्य संस्था रंग उत्सव नाट्य समिति और मंडप आर्ट्स के अंतर्गत पिछले 5 सालों से एक्टिंग सीख रहे हंै। इस दौरान लगातार फिल्म्स के लिए ऑडिशन भी देते रहे। मुम्बई जाने के बाद दिव्यांशु का सैकड़ों कास्टिंग कंपनी और प्रोडक्शन हाउसेस में ऑडिशन का सिलसिला शुरू हुआ। इसी दौरान दृश्यम 2 के लिए लगभग 200 लोगां का ऑडिशन हुआ और तीन राउंड ऑडिशन के बाद यह रोल दिव्यांशु ने हासिल किया।
दो वेब सीरीज में कर चुके हैं काम
दिव्यांशु इसके पूर्व नेटफ्लिक्स की जादूगर फिल्म प्रोडक्शन का हिस्सा भी रहे हैं, साथ ही उन्होंने 2 वेब सीरीज और कुछ एड फिल्म्स में भी काम किया है। दिव्यांशु की इस सफलता पर उनकी माता रीता सिंह परिहार एवं पिता अशोक सिंह परिहार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बच्चों को उनके मन का काम करने के लिए हमेशा प्रेरित करना चाहिए, ताकि वो पूरी लगन से काम करते हुए अपने सपने पूरे कर सकंे। वहीं दिव्यांशु के इस सुयश पर पेंटियम पॉइंट कॉलेज के सीएमडी बीएन त्रिपाठी, डायरेक्टर एस के त्रिपाठी, मण्डप आर्ट्स के निदेशक मनोज मिश्रा, रंग उत्सव नाट्य समिति के निदेशक अंकित मिश्रा, वरिष्ठ कलाकार राज तिवारी भोला, अखंड प्रताप सिंह, सुधीर सिंह, साथी कलाकारों एवं गृहग्राम बरहदी की जनता ने हर्ष व्यक्त किया है।
०००००००००००००००