रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास को राजनिवास में शराब की व्यवस्था करने वाले 5 हजार के इनामी आरोपी धीरेंद्र मिश्रा को पुलिस ने धर दबोचा। बता दें 28.03.2022 की रात को सर्किट हाउस में बाबा सीताराम द्वारा नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार की घटना कारित की गई । जो घटना के वक्त धीरेंद्र मिश्रा भी बाबा के साथ था एव घटना के वक्त शराब लेकर आया था एवं शराब पिलाया था आरोपी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा धीरू पिता पवन कुमार मिश्रा, 23 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा द्वारा 5000 रु का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रीवा में पेश किया गया जहां से केंद्रीय जेल रीवा में भेजा गया। बता दें कि इससे पहले 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका। मामले में एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा सहित उनके स्टाफ द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही कर आरोपियो को एक-एक कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।
00000