रीवा। रीवा राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास व उसको सहयोग करने के आरोप में जेल पहुंचे संजय त्रिपाठी को लेकर कांग्रेसियों के बीच भिड़ंत शुरु हो गई है। भले ही संजय त्रिपाठी जेल जाते समय भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे लेकिन उनके जेल जाने के बाद कांग्रेसियों के बीच शोसल वार शुरु हो गया है। इसको लेकर तरह-तरह के पोस्ट व कमेंट शोसल मीडिया में किया जा रहा है। बतादें कि इस बीच कई ऐसी पोस्ट भी हैं जो भड़काऊ हैं, इसको लेकर आपत्ति भी जताई जा रही है। बता दें कि संजय त्रिपाठी की गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की पोस्टे हो रही थी इसी बीच ग्रामीण कांग्रेस की उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह परिहार ने संजय त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर जाति पर आधारित एक बयान पोस्ट कर वॉयरल कर दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘आज सारे समाजसेवी पोस्ट नहीं डाल रहे हैं??? संजय त्रिपाठी गिरफ्तार हुआ है! क्या हुआ भाई लोगो ठाकुर का नाम आता तो फेसबुक में बवाल मच जाता!’ इनकी इस पोस्ट के फेसबुक पर पड़ते ही लोगो के कमेंट शुरु हो गए।
कांग्रेसियों ने छोड़े पद
बता दें कि उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह परिहार के इस पोस्ट को कांग्रेसियो ने विवादित बताते हुए पद से स्तीफा भी देना शुरु कर दिया। धीरज द्विवदी आईएनसी ने लिखा कि कांग्रेस के नेताओं की ऐसी पोस्ट देख उनको शर्म आ रही है, मैं कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ हूं, जहां आदरणीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत हर वर्ग को जोडऩे का काम किया जा रहा है, जातिवादी एवं गतिविधि के कारण मैं कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई छोडऩे का निर्णय लिया हूं। इसके अलावा भी इसको लेकर कई कांग्रेसियों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
लक्ष्मी ने फिर की एक पोस्ट
बता दें कि अपनी पोस्ट में आ रही प्रतिक्रियाओं के बाद लक्ष्मी सिंह परिहार ने रिषभ द्विवेदी, आदित्य त्रिपाठी, लालन द्विवेदी, धीरज द्विवेदी, विकास कुमार पांडेय को टैग करते हुए एक पोस्ट की जिसे पीडीएफ में देखा जा सकता है।