सतना। प्रदेश में एक से एक शक्तिशाली दार्शनिक स्थल हैं जहाँ हो रहे चमत्कारों पर विश्वास कर पाना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सतना के जबाहर नगर के दिव्य पूजा दीदी सरकार के दरबार मे प्रकाश में आया है। बता दें कि पूजा दीदी सरकार के दरबार मे विराजमान भगवान शिव के शिवलिंग के रंग में परिवर्तन हुआ है। यह चमत्कार महास्टमज के दिन हुआ है। बता दें कि यह रंग का परिवर्तन यहां आ रहे श्रद्धालुओ ने भी महसूस किया है जो स्वयं में ही बहुत अदभुत एवं दिव्य है।
यह रंग में परिवर्तन कब तक रहेगा ये तो शिव जी ही जाने लेकिन बताया जाता है कि यह वही शिव जी है जो दिव्य पूजा दीदी सरकार दरबार में कई वर्षों से विराजमान हैं। बता दें कि पूजा दीदी सरकार बचपन से ही गौरी-शंकर की भक्त है एवं इसी शिवलिंग को बाल्यकाल में एक छोटी सी लेकर आई थी जो धीरे-धीरे आकार में बड़े होते चले आ रहे हैं जो अपनी दिव्यता एवं चमत्कार होते आ रहे हैं जिन्हें भक्त ने अनुभव भी किया है। फिलहाल शिवलिंग में हुए रंग परिवर्तन के चमत्कार की बात रोशनी की तरह क्षेत्र सहित प्रदेश भर में फैल गई है। श्रद्धालुओ की भीड़ दिव्य पूजा दीदी सरकार के दरबार मे जमा हो रही हैं।