सीधी/रीवा।
सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिले में अनियंत्रित वाहनों का
शिकार लोग हो रहे हैं। सीधी के अमिलिया थाना क्षेत्र के मूड़ा पहाड़ शिव
मंदिर के पास दुर्घटना का मामला प्रकाश में आया है। एक तेज रफ्तार
अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार शिक्षक को तेज से टक्कर मार दी।
READ ALSO-इंस्ट्राग्राम पर एक्टिव कॉल गर्ल्स, ऐसे होती है बुकिंग और सर्विस की डेट तय, इन जिलों में एक्टिव!…
शिक्षक
को गंभीर चोंटे लगी हैं, शिक्षक के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।
हालात यह है कि दोनो पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए है। सीधी जिले के जनपद
शिक्षा केंद्र सिहावल में संकुल केंद्र अमिलिया के कोरौली कला में तैनात
शिक्षक अरुण कुमार पटेल पिता सत्यनारायण पटेल ग्राम पाडर से स्कूल की ओर
जा रहे थे। वह मऊगंज रीवा के रहने वाले हैं.
READ ALSO-इंस्ट्राग्राम पर एक्टिव कॉल गर्ल्स, ऐसे होती है बुकिंग और सर्विस की डेट तय, इन जिलों में एक्टिव!…
वह
शिव मंदिर के पास पहुंचे तभी पिपराही से तेज रफ्तार हाईवा सामने से आ रही
थी। उसकी चपेट में आने से उनके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए और टूट गए
हैं। वहीं के लोगो ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी तो मौके पर
एम्बुलेंस पहुंच गई और घायल को पीएचसी ले जाया गया।
READ ALSO-इंस्ट्राग्राम पर एक्टिव कॉल गर्ल्स, ऐसे होती है बुकिंग और सर्विस की डेट तय, इन जिलों में एक्टिव!…
जहां शिक्षक ने प्राथमिक उपचार करते हुए घायल शिक्षक को रीवा रेफर कर दिया, रीवा में उनका उपचार किया जा रहा है।
READ ALSO- रीवा में चल रहे सेक्स रैकेट के कहा-कहा हैं कनेक्शन, जानिए किस-किस जगह से बुलाई जाती थी लड़कियां….