सीधी। जिले में बहुचर्चित थाने से वॉयरल हुई पत्रकार व रंगकर्मियों की अर्धनग्र तस्वीर को लेके अब टीवी एक्टे्रस ने भी दुख जाहिर किया है, बता दें कि इस मामले को लेकर देश भर की राजनैतिक पार्टिंयां विरोध कर ही रही हैं वहीं इस मामले में आम जन भी इसे सरकार की गुंडागर्दी बता रहें है, हालांकि मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि कार्रवाई किस प्रकार से सही है या फिर गलत, जांच शासन द्वारा मामले की कराई जा रही है। मशहूर टीवी सीरियल किरदार हप्पू सिंह की पत्नी के रूप में मशहूर टीवी एक्टे्रस कामना पाठक ने अपने फेशबुक पेज पर सीधी में थाने परिसर से वॉयरल हुई अर्धनग्र तस्वीरों को लेके लिखा कि ‘ कला और संस्कृति के उत्थान के लिए जो जी जान से लगा रहें और परिणाम ऐसा मिले जो एक कलाकार होने के नाते मैं आहत हूं… यह तस्वीर सीधी मप्र थाने की है और यहां उपस्थित जो हैं वो रंगकर्मी और पत्रकार हैं…’
बता दें कि टीवी एक्टे्रस के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं, कोई इसे गलत बता रहा है तो कोई उन्हें राजनीति में न पडऩे व कपिल शर्मा की बात कह आगाह कर रहा है। हालांकि इन दिनो इस मामले को लेकर चारो तरह सरकार की निंदा की जा रही है, जिसमें चौथे स्तंभ का अपमान भी बताया जा रहा है। जांच भी की जा रही है, जल्द ही मामला स्पष्ट होने की बात अधिकारी कह रहे हैं व इस मामले में कई लोगो पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।
००००००००००००००००