लोगो फोटो
रीवा। दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम दास उर्फ सामथ्र्य को लेकर शोसल मीडिया में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, आरोपी को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग लगातार हो रही है। इसी बीच शोसल मीडिया में पुलिस पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें पुलिस पर महंत सीताराम को गिरफ्तार कर छोडऩे का आरोप है, इसको लेकर बड़े दावे भी किए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस प्रशासन मामले में खुलकर अभी तक कुछ बोल नहीं रहा है लेकिन इन दावों को झूठा भी नहीं बताया गया है। इस मामले को लेकर शोसल मीडिया व मीडिया सूत्र दावों को लेकर कह रहे हैं कि महंत सीताराम दास जब वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुआ तो उसे पुलिस ने भागते समय सिरमौर के पास उमरी में पकड़ लिया था। पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि किसी सत्ताधारी बड़े नेता का फोन पुलिस के पास पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। यह दावे लगातार किए जा रहे हैं, अब इनमें कितनी सच्चाई है वह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल मामले को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है, राजनैतिक पार्टियां भी विरोध में उतर चुकी है। हालांकि ठीक ऐसी ही चर्चा पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अपराधी संजू सिंह को लेके चल रही हैं। अब यह घटना सही है या गलत और किस मामले से जुड़ी हुई है इसका खुलासा तो पुलिस ही कर सकती है। लेकिन चर्चाओ में इस मामले से दोनो घटना को लोंग अपने अपने नजरिये से जोड़ रहे हैं।
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
बता दें कि मामले को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया है और कॉलेज चौराहा में महंत सीताराम दास का पुतला दहन किया और सरकार पर आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है, इतना ही नहीं एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
शुद्धीकरण के लिए दी जाए फांसी
दुष्कर्मी महंत सीताराम दास को फांसी की सजा दिलाने महिला कांग्रेस ने भी ज्ञापन सौंपा है, उन्होंने आरोप लगाए है कि राजनिवास अय्यासी का अड्डा है, उन्होंने कहा कि राजनिवास का शुद्धिकरण के लिए महंत सीताराम को फांसी देना जरूरी है।
शिवराज चलाएं बुलडोजर
बता दें कि दुष्कर्म की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोला है, उनका कहना है कि दुष्कर्म के आरोपियों पर मामा सीएम शिवराज सिंह का बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है, वह महंत के साथ बैनरो पर फोटो लगाने वालो उसके सहयोगियों पर बुलडोजर चलाए। नहीं तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
०००००००००००००००