सतना। कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिले में बढ़ता जा रहा है, आलम यह है कि अब तो यह जानलेवा हो चुका है, गुरुवार को सतना जिले में कोरोना से तीसरी लहर में पहली मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सतना के एमपी नगर में रहने वाली महिला की मौत कोरोना से हुई है। इस मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक बढ़ते केसो से विभाग में चिंता बनी हुई थी कि इसी बीच महिला की जान जाने खतरा और बढ़ा है। सूत्रों की माने तो महिला को पहले जिला अस्पताल के समान्य वार्ड में भर्ती किया गया था, कोरोना की आशंका पर चिकित्सको ने रैपिड किट से टेस्ट किया तो महिला कोरोना पॉजिटिव आई। हालांकि जांच के दौरान ही महिला की हालत और बिगड़ गई और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन इसी बीच महिला का उपचार चल ही रहा था की उसकी मौत हो गई। तीसरी लहर में यह कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है।
संभाग भर में दो मौतें
बता दे कि इस वर्ष कोरोना की तीसरी लहर में अभी तक रीवा संभाग की बात करे तो दो मौते हुई हैं, रीवा में एक मौत कोरोना से इसी माह हो चुकी है, वहीं सतना में यह दूसरी मौत है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या भी संभाग भर में तेजी से बढ़ रही है, गुरुवार को रीवा में जहां 167 नए मामले सामने आए थे वहीं सतना में भी 91 मामले मिले थे। सतना के मैहर सरला नगर फैक्ट्री सहित आरक्षक व अन्य संक्रमित मिले थे।