रीवा। पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह के प्रयासों से खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव स्मृति संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच अमरपाटन विरुद्ध नईगढ़ी के बीच खेला गया जिसमें मैच के अंत तक दोनों टीमें 0-0 गोल की बराबरी पर रही है। इस रोमांचक मुकाबले में दोनो टीमों ने गोल करने का प्रयास तो किया लेकिन असफल रही। इसके बाद रेफरी द्वारा पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया जिसमें नईगढ़ी 3-0 गोल से विजय रही। इसके साथ ही नईगढ़ी की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नईगढ़ी व पहले से ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी ड्रीम एफसी टीम के बीच फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टीआरएस मैदान मे शुक्रवार को खेला जाएगा। गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे। अध्यक्षता शिवशंकर सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में वीरभद्र स्पोर्टिंग क्लब के पूर्व खिलाड़ी छोटे खान एवं वीर वीरेश सिंह मौजूद रहे। मैच के मुख्य निर्णायक नीलेश तिवारी सहायक निर्णायक बृजभान एवं शुभम वर्मा रहे। उक्त अवसर पर पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह (पोल्ले) पूर्व खेल अधिकारी विक्रम सिंह, हिम्मत सिंह, रहमान हुसैन उस्मानी, प्रदीप सिंह, सोहन सिंह, प्रकाश सिंह परिहार, शिव शंकर सिंह, पंकज सिंह पंकु, गुले अहमद, मोहम्मद कासिम खान सचिव जिला फुटबॉल सिंह रीवा, ईश्वर दिन कुशवाहा, राजू वर्मा, जवाहर लाल वर्मा, अब्दुल करीम, अतुल द्विवेदी, जय मिश्रा, आयुष, सचिन सिंह, तुषार क्षेत्री आदि लोग मौजूद रहे।
सांसद होंगे मुख्य अतिथि
फाइनल मैच ड्रीम एफ सी विरुद्ध नईगढ़ी के बीच दोपहर 2.30 बजे से शुक्रवार को खेला जाएगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रीवा सांसद जनार्दन मिश्र होंगे और अध्यक्षता इंजीनियर राजेंद्र शर्मा जी करेंगे आयोजन समिति ने समस्त खेल प्रेमी एवं जनता जनार्दन से अपील की है कि टीआरएस कॉलेज के मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करें।
००००००००००००००००