रीवा/भोपाल। रीवा में कोषालय के पदस्थ सहायक संचालक पुष्कर नाथ पटेल को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अफसर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है। इस बात का खुलासा छात्रा द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट से हुआ है। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ले गई। छात्रा रीवा की रहने वाली है जो इंदौर में रह कर upsc की तैयारी कर रही थी। अनंतपुर रीवा की रहने वाली 27 वर्षीय छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। बतस्य जाता है कि अफसर ने उसे पीएससी की तैयारी कराने के नाम पर नजदीकियां बढ़ाई और शारीरिक शोषण किया जब उसका मन उससे भर गया तो उसे छोड़ दिया। पुलिस ने मृत्यु के बाद जब छात्रा का मोबाइल खंगाला तब मामले का खुलासा हुआ। मरने के कुछ मिनट पूर्व तक छात्रा ने अफसर को कॉल किहस था। आइए हम आपको बताते हैं छात्रा ने सुसाइड नोट मे किया लिखा…