रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में लिट्रेरी क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं अंकुर प्रोग्राम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के उद्यान में किया गया, जिसमें सभी विधार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त भारत की प्रतिज्ञा ली। इन विद्यार्थियों में स्नातकोत्तर कक्षा से रूबी द्विवेदी, याचना पांडे, शैलेजा द्विवेदी, पूनम द्विवेदी, शिवानी सिंह, उपमा मौर्य तथा स्नातक कक्षा से शिवानी तिवारी, वैशाली सिंह, तनवीर अंसारी, अर्चना सिंह, बृजेश साकेत समेत सभी विद्यार्थी शामिल रहे।
द्वितीय दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति देते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन अंग्रेजी विभाग में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रथा अनुसार सरस्वती वंदना से हुई जिसे चेतना सिंह ने गाया। इसके उपरांत शाजीन अंसारी ने महिलाओं की रोजमर्रा जीवन की परेशानियों पर अपनी बात रखी, सुप्रिया द्विवेदी ने प्राचीन भारत में महिलाओं की स्थिति पर अपने विचार रखे। कृति तिवारी ने विश्व साहित्य जगत में महिला साहित्यकारों के योगदान का महत्व बताया, शिवम मिश्रा ने अरुणिमा सिन्हा की कहानी सुनाई, स्वाति द्विवेदी ने मध्यकाल से वर्तमान तक महिलाओं की सामाजिक स्थिति के उतार चढ़ाव को उजागर किया। रामकिशोर साकेत ने कविता के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व की छवि प्रस्तुत की, प्राची ने कविता और जासमीन अंसारी तथा वंदना मिश्रा ने अपने मधुर गीत की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को मनमोहक रूप दिया।
संचालनकर्ता एवं क्लब प्रभारी निलय मंडल ने पुरुष एवं स्त्री की लैंगिक समानता पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इन दो दिवसीय कार्यक्रमों का समापन किया गया। इन दो दिवसीय कार्यकमों में विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी दुबे, क्लब प्रमुख प्रो. अजय कुमार झा, डॉ.आरपी ओझा, लेफ्टेनेंट डॉ. सरिता कदम, प्रो. कल्पना अग्रवाल समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
०००००००००००००