रीवा। जेपी सीमेंट प्रबंधन की लापरवाही रूकने का नाम नहीं ले रही है, बुधवार को एक बार फिर प्रबंधन की लापरवाही से एक श्रमिक की जान चली गई। इस तरह के आरोप मृतक श्रमिक के परिजन लगा रहे है। चोरहटा थाना क्षेत्र हुई इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक जेपी सीमेंट में दो श्रमिक समयलाल साकेत व उनका साथी विश्वकर्मा पाइप फिटिंग का काम कर रहे थे, इसी बीच समयलाल साकेत के सर पर ऊपर से मलबा जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, इस दौरान बगल में खड़े विश्वकर्मा को भी बुरी चोंटे आई है। घायलों को जब एसजीएमएच लाया गया तो समयलाल साकेत को डाक्टरों ने मृत बताया व विश्वकर्मा का ईलाज किया जा रहा है, उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि परिजनों को जानकारी हुई तो वह भी अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया जा रहा है, हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची है और परिजनों को समझाइश दी जा रही है, परिजनों का आरोप है कि मृतक श्रमिक ठेकेदार के अंडर में काम करते थे लेकिन जेपी सीमेंट प्रबंधन द्वारा मेंटीनेंस न कराए जाने से मलबा नीचे गिरा और श्रमिक की मौत हुई। फिलहाल परिजन काफी आक्रोशित है।
००००००००००००००