रीवा। एक बार भी कोरोना की दस्तक जिले में हुई है। यह बीते 10 दिनों में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है। मंगलवार को जारी बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने एक कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है। इस मरीज को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। बताया गया कि मिला मरीज फौजी हैं। चाकघाट निवासी 35 वर्षीय फौजी छुट्टी से वापस ड्यूटी पर जा रहे थे , जिसके पहले उनके द्वारा कोरोना टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आ गई। हालांकि फौजी को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं और वह स्वास्थ्य हैं। फौजी के कोरोना पॉजिटिव मिलते ही उनके परिजनों सहित संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई है। इसके पहले महिला टीम कोच कोरोना पॉजिटिव मिले थे हालांकि वह अब स्वस्थ्य हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। लेकिन इस प्रकार सामने आ रहे मामलों से हड़कंप मचा हुआ है, चर्चाओ में यह कहा कि रहा है कि वह दिन दूर नही जब केस अचानक तेजी से बढ़ने लगेंगे। स्वास्थ्य विभाग दावा तो तैयारियों का कर रहा है लेकिन रोक नही लग पा रही है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now