रीवा। पार्किंगो के नाम पर अवैध वसूली के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, आए दिन अवैध वसूली कर ठेकेदार के गुर्गे पार्किंग में आने वालो के साथ लूट कर रहे हैं। जिला अस्पताल में अवैध वसूली का विरोध दो युवको को महंगा पड़ गया और ठेकेदार के गुर्गाे ने अवैध वसूली का विरोध करने पर दोनो युवको की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूत्रों की माने तो कुछ समान छुड़ाने व लूट किए जाने का आरोप भी पीडि़त पक्ष ने लगाया है।
READ ALSO-Rewa: एसडीएम सिरमौर पर महिला ने लगाया प्रताडऩा का आरोप, वीडियो वायरल, सुनिए क्या हैं आरोप…
क्या है मामला…
जानकरी के मुताबिक बिछिया जिला अस्पताल में टिवनी के समीप के गांव सहेवा के निवासी राहुल पांडेय की पत्नी की डिलेवरी हुई थी, उसने बेट को जन्म दिया जिसकी खुशी में उसके रिश्तेदार अजय पांडेय मिठाई व कपड़ा लेने बाजार जा रहे थे जब वह अपनी बाइक पार्किंग से निकालने लगे तो उनसे 40 रुपए की ठेकेदार द्वारा मांग की गई जब उन्होंने विरोध किया और पैसे न होने की बात कही तो ठेकेदार के गुर्गो ने गाली-गलोच शुरु कर दिया। और देखते ही देखते मारपीट शुरु कर दी। बीच-बचाव करने आए एक और युवक के साथ भी मारपीट की गई।
READ ALSO-Rewa: किशोरी के साथ दरिंदगी! लड़के को पेड़ में बांधा, लड़की को उसके सामने ले गए कूड़ा के नीचे और आधा दर्जन दरिंदो ने किया गैंगरेप….
भाग कर पहुंचे थाने
युवको ने बताया कि जब ठेकेदार के गुर्गे उनके साथ मारपीट करने लगे तो वह किसी तरह बीच बचाव कर भागते हुए थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चर्चा के अनुसार ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली कराई जाती है और विरोध करने वालो के साथ इसी प्रकार से मारपीट व धमकी दी जाती है। कई दफा इसको लेकर शिकयत भी हुई लेकिन पुलिस व अस्पताल प्रबंधन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करता है। बता दें कि जहां एक ओर एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में इस प्रकार के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को सबक सिखाने अभियान चलाया जा रहा है वहीं इस प्रकार के आडियो-वीडियो लगातार शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है।
००००००००००००००००