सतना। मशहूद हेयर स्टाईलिश जावेद हबीब के खिलाफ मातृ शक्तियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, इसकी बड़ी वजह किसी प्रकार की कार्यवाही उन पर नहीं होना भी मातृ शक्ति बता रहीं हैं। उनका कहना है कि बिहार सरकार ने मामले पर गंभीरता नहीं ली है और जावेद हबीब पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, लगातार संगठन इसका पुराजोर विरोध कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन ने अध्यक्ष मंजूषा शाह के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला दहन किया गया। बता दे कि जावेद हबीब द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यशाला में हेयर कट का प्रशिक्षण देते हुए हेयर स्टाईलिश पूजा गुप्ता के बालो पर थूंका था, उन्होंने बालो को सूखा बताते हुए यह कृत्य किया था और कहा कि उनके बाल सूखे हुए है उनकी थूक में काफी जान है अब यह ठीक हैं। इस मामले का वीडियो काफी तेजी से शोसल मीडिया में वॉयरल हुआ और पूरे देश भर में सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया। जावेद हबीब ने माफी का वीडियों वॉयरल किया लेकिन पूजा गुप्ता सहित देश भर की मातृ शक्ति से साफ ऐलान कर दिया कि वह जावेद हबीब को माफ नहीं करेंगे उन पर ठोस कार्यवाही की जाए।
ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजूषा शाह ने कहा कि हिंदू धर्म में नारियों की पूजा करने की परंपरा अनंत काल से चली आ रही है लेकिन जावेद हबीब के इस कृत्य ने समूचे नारी शक्ति का अपमान किया है। बिहार सरकार से पुतला दहन कर मांग की गई है कि जावेद हबीब पर ठोस कार्यवाही की जाए नहीं तो मातृशक्ति को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। पुतला दहन में मुख्य रूप से मंजूषा शाह के साथ सारिका मालवीय, श्यामा अग्रवाल,निशा शर्मा, सारिका मलैया, श्वेता अग्रवाल, उमा सोनी, प्रेमलता शर्मा, शौभाग्य केसरी सहित अशीष मोगिया, मोनिका अवस्थी, वर्धमान जैन, अमन गुप्ता, शुभम शाहू सहित सैकड़ो की तदात में समाजसेवी मौजूद रहे।
००००००००००००००