रीवा। सरकार लोगों की जान लेने के बाद ही एक्टिव होती है। अतरैला के ग्राम गुरगुदा में तीन युवक डूब कर मर गए थे। उनके मरने के बाद अब इस नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया है। 63 करोड़ का ब्रिज बनाया जाएगा। हालांकि अभी शासन से स्वीकृति नहीं मिली है।
ज्ञात हो कि अतरैला थाना अंतर्गत टमस नदी के गुरगुदा घाट में जून में एक नाव पलट गई थी। इसमें कई युवक सवार थे। इस हादसे में तीन युवक डूब गए थे। टमस नदी में डूबन से तीनों युवकों की जान चली गई थी। नदी में डूबे एक युवक की लाश कुछ घंटों में ही सर्च कर निकाल ली गई थी, लेकिन दो अन्य का शव निकालने में गोताखोरों की मदद लेनी पड़ी थी। मरने वालों में सत्यम केवट पुत्र अजायबलाल केवट उम्र 19 वर्ष, पवन कुमार केवट पुत्र शिवनारायण केवट उम्र 20 और रमाशंकर केवट पुत्र मुन्ना लाल केवट उम्र 18 निवासी हरदहन शामिल थे। इनकी मौत के बाद जमकर हंगामा मचा था। प्रशासन और शासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए थे। जमकर हंगामा मचा था। प्रदेश स्तर तक रीवा का यह मामला उठा था। क्षेत्रीय विधायक के कार्यों और क्षेत्रीय विकास को लेकर भी सवाल उठाए गए थे। तीन युवकों की मौत के बाद हालांकि टमस नदी पर पुल बनाने की योजना की सुध ली गई। पीडब्ल्यूडी ब्रिज ने 63 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा है। दो मर्तबा फाइल भोपाल से घूम आई है लेकिन अभी स्वीकृति का पेंच फंसा हुआ है। स्वीकृति के बाद ही पुल का निर्माण शुरू हो पाएगा।
नदी पार करके जाना पड़ता था
अतरैला थाना अंतर्गत गुरगुदा घाट को पार करने के लिए नाव का ही सहारा है। यहां दूर दूर तक नदी पार करने के लिए कोई ब्रिज नहीं है। भले ही आजादी के 75 साल हो गए हो लेकिन अब भी रीवा के गांव काफी पीछे चल रहे हैं। यहां सुख सुविधाओं का आभाव है। चलने के लिए सड़क और नदी पर ब्रिज नहीं है। ब्रिज न होने के कारण ही जून महीने में दरदहन गांव के तीन युवकों की मौत हो गई थी। हालांकि अब जाकर प्रशासन को नदी बनाने की सुध आई है।
स्वीकृति का है इंतजार
टमस नदी में बनने वाले ब्रिज की स्वीकृति का ही पीडब्ल्यूडी ब्रिज को इंतजार है। प्रशासन के पास स्वीकृति के लिए फाइल भेजी गई है। अब तक स्वीकृति नहीं मिली है । बजट अधिक होने के कारण प्रशसन विचार कर रही है। बजट की स्वीकृति मिलते ही नदी पर बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टमस नदी पर बनने वाला ब्रिज फिलहाल सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। इसकी लागत करीब 63 करोड़ अनुमानित है!
वर्सन….
अतरैला अंतर्गत टमस नदी पर ब्रिज का प्रस्ताव भेजा गया है। यह वहीं जगह है जहां नाव पलट गई थी। 63 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद ब्रिज का निर्माण शुरू किया जाएगा।
पीएस परिहार
कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी ब्रिज रीवा