रीवा। रीवा के अनंतपुर में रहने वाली छात्रा ने इंदौर में आत्महत्या कर ली, मामले में पुलिस ने रीवा के ट्रेजरी अफसर पुष्कर नाथ पटेल को इंदौर पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार किया है। हालांकि मामले में युवती का सुसाइड नोट आया था, जिसमे उसने अपने भाई से माफ़ी मांगते हुए उक्त आरोपी को न छोड़ने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या में उकसाने सहित अन्य मामले आरोपी पर दर्ज किए हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो छात्रा पढ़ाई में अव्वल थी और रीवा के JNCT कॉलेज की पूर्व छात्रा थी यहां से उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई रीवा में ही रहकर कम्पलीट की और फिर पीएससी की तैयारी करने लगी। इसी बीच छात्रा का संपर्क पुष्करनाथ पटेल से हुआ है।
छात्रा के सुसाइड नोट के ही अनुसार पुष्करनाथ ने छात्रा को पढ़ाई यानी कि पीएससी की तैयारी कराने की बात कही और धीरे-धीरे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया, इसी बीच उसने छात्रा को शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। वह तब तक छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा जब तक उसका उससे मञ नही भरा और फिर इसी बीच उसने छात्रा से किनारा क़त लिया, सूत्र बताते हैं कि इसी बीच पुष्करनाथ की नोकरी भी लगी थी और नोकरी लगने के बाद से ही उसने छात्रा से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। छात्रा उससे संपर्क के लिए परेशान थी लेकिन उसके द्वारा कोई जबाब नही दिया जा रहा था। सूत्रो की माने तो आत्महत्या के दिन भी छात्रा उसे फोन कर रही थी लेकिन उसने कॉल नही उठाया और इन्ही कॉल डिटेल्स से आरोपी तक पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो ट्रेजरी अफसर ने छात्रा को तैयारी कराकर पीएससी एग्जाम क्लियर कराने और शादी के बाद एक अच्छा पति बन सभी सुख देने के जमकर सपने दिखाए और जब उसने अपने किये वादे पूरे नही किये तो वह डिप्रेसन में रहने लगी।