जबलपुर/सतना। जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुए गंभीर अग्रि कांड में सतना की बेटी जो कि मरीजों की सेवा में जुटी हुई थी उसकी जान चली गई। इस बात की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची पूरे गांव में मातम छा गया। आज बेटी के शव को सतना लाया जाएगा जहा उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा। जानकारी के मुताबिक सतना के ग्राम नारायणपुर तहसील मझगवां की निवासी स्वाति उर्फ सुभाति वर्मा पिता मनोज वर्मा उम्र्र 23 वर्ष जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स थी। जिस वार्ड में आग लगी, हादसे के दौरान वहां वह वहां भर्ती मरीजों की देखभाल कर रही थी। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह बताते हैं कि परिवार बेहद गरीब है। घर के सभी सदस्य कमाने और जीवन यापन करने के लिए घर से बाहर रहते हैं। सुभाति का जीवन बेहद संघर्ष भरा था। आर्थिक तंगी के बीच उसने नर्सिंग की पढ़ाई जबलपुर से ही की थी। बाद में जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उसे नर्स की नौकरी मिल गई। उसने अपनी छोटी बहन को भी साथ रख लिया था। वह उसे भी पढ़ा कर कुछ बनाना चाहती थी। सुभाति के पिता मनोज वर्मा व मां मीरा वर्मा दो बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं जहां उस के भाई होटल में कर्मचारी हैं जबकि पिता मनोज चौकीदारी का काम करते हैं। बरौंधा के पास नारायणपुर गांव में भले ही सुभाति के माता पिता न रहते हों पर उसके अन्य परिजनों को मौत की खबर लग गई जिसके बाद गांव में मातम छाया हुआ है।