भोपाल/रीवा। जनता की समस्याओं का समाधान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास नही है। यही वजह भी है कि वह जनता को नशे में रखना चाहते हैं, ताकि जनता नशे में रहेगी तो उनसे कोई सवाल नही पूछेगी न ही उन पर उंगलियां उठेंगी। आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है चाहे वह किसान को या फिर व्यापारी या फिर मजदूर हर वर्ग परेशान है। इनकी समश्याओ का समाधान शिवराज सिंह से नही हो पा रहा और वह जनता को अब नशे का आदि बनाना कर उन्हें नशे में रखना चाहते हैं। यह बाटे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने कही, वह एक दिन के अल्प प्रवास के लिए सिंगरौली जा रहे थे इसी बीच वह थोड़े समय के लिए रीवा हवाई अड्डे पर रुके।
उमड़ पड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम
पूर्व सीएम व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आने की जानकारी मिलते ही हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और खरब मौसम के बावजूद भी कई सैकड़ा कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर पूर्व सीएम का स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी और उनका हाल-चाल लिया। बता दें कि जब वह मीडिया से रूबरू हुए तो उनसे पूंछा गया कि जब आपकी सरकार प्रदेश में तHई और भाजपा विपक्ष में तो शराब को लेकर विदोड़ किया जा रहा था लेकिन अब भाजपा सरकार शराब के दामो को कम कर जगह-जगह बेचने की बात कर रही वितन ही नही भाजपा सांसद ने यह तक कह डाला कि शराब अमृत है तो इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार व मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि वह जनता को नशे में डालना चाहते है। बता दें कि पूर्व सीएम का स्वागत करने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।