रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा बढ़ती ठंड में छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है। अवकाश के आदेश के बाद अब कलेक्टर मनोज पुष्प ने समय स्कूल का बदला है। उन्होंने कहा है कि शीत ऋतु के प्रभाव से तापमान में आयी गिरावट, शीत लहर एवं कोहरे के कारण समस्त शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालयए जवाहर नवोदय विद्यालय, आईसीएसई, सीबीएसई एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षायें प्रात:10.30 बजे से आगामी आदेश तक संचालित की जाए। कलेक्टर ने इस आदेश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक आज
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में 26 जनवरी को प्रातरू 9 बजे से आरंभ होगा। समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक 9 जनवरी को टीएल बैठक के बाद आरंभ होगी। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प तैयारियों की विभागवार समीक्षा करेंगे। संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नर आज करेंगे 6 विभागों की समीक्षा
कमिश्नर कार्यालय में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी 6 विभागों की समीक्षा करेंगे। बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकीए श्रमए आदिमजाति कल्याण विभागए नागरिक आपूर्ति निगमए खाद्य विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
०००००००००००