सीधी/रीवा। स्कूलों की मान्यता निरस्त होने के बाद संभाग भर में हड़कंप मच गया था। जेडी ने रीवा में करीब 70 और सतना के 80, सीधी से 11 और सिंगरौली की करीब 8 हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों की मान्यता निरस्त कर दी थी। अब स्कूल संचालको ने मान्यता पाने के लिए राजधानी की दौड़ लगाई है, इसके लिए उनके द्वारा आवेदन किए गए हैं। मान्यता से जुड़ी फाइल जेडी रीवा से भोपाल तलब हो चुकी है। जल्द ही सुनवाई होने की बात सामने आ रही है। करीब 130 स्कूल संचालकों ने अपील भोपाल में कर दी है। कइयों को अपील करना बाकी है। भोपाल आयुक्त कार्यालय से 15 फरवरी तक का अल्टीमेटम भी जारी हो गया है। 15 फरवरी तक जो आवेदन से चूका, वह मान्यता से भी हाथ धो बैठेगा। ज्ञात हो कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के पास हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालकों ने मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। आवेदन के साथ ही स्कूल संचालकों से मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे। रीवा सहित सतना, सीधी और सिंगरौली में संचालित स्कूलों के दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें कई स्कूलें मापदंड में खरी नहीं उतरीं।
रीवा की यह स्कूलें शामिल…
रीवा की करीब 230 फाइलें चेक हुईं। इसमें से करीब 70 स्कूलों की मान्यता रिजेक्ट कर दी गई है। इसमें विंध्य ज्योति स्कूल, श्रीपीत पुष्पा हायर सेकेण्डरी स्कूल जेरूका, मिस हिल पब्लिक स्कूल ढेकहा, भारत माता पब्लिक स्कूल गंगेव, सरस्वती विद्या मंदिर हनुमना रीवा, जनता हायर सेकेण्डरी हाटा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय विवि परिसर रीवा, गाध्ंाी ग्रामोदय हायर सेकेण्डी स्कूल सिरमौर, बेलुरा नान गवर्नमेंट हाई स्कूल पिपरा नईगढ़ी रीवा, आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर मैदानी, देवभूमि एकेडमी बीएनपी मेमोरियल, शारदापुरम, गौतम बुद्ध गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल मनगवां, राधा मोहन हायर सेकेण्डरी ढेकहा, कृष्णा हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा, ज्योति हाई स्कूल हटहा, स्वप्रिल हाई स्कूल शांति विहार पडऱा, डॉ राम मोहन लोहिया हायर सेकेण्डरी टिकुरी रीवा, नृत्य राघव सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल पुष्पराज नगर रीवा, न्यू कान्वेंट हाई स्कूल अजगरहा, न्यू प्राइमर पब्लिक स्कूल एकलव्य प्रेसिडेंटल हाई स्कूल डभौरा रीवा, सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल देवतालाब, रेवांचल पब्लिक स्कूल रीवा, स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल पहिलपार कटरा, विद्या भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल बैकुंठपुर रीवा, ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी अनंतपुर, आदर्श शिशु विद्यालय मऊगंज, नंदन किड्स हायर सेकेण्डरी अनंतपुर, ज्ञान ज्योति इग्लिश हाई स्कूल सेमरिया, महर्षि बाल्मीकि शिशु मंदिर नेहरू नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर, एसपी मेमोरियल कान्वेंट एकेडमी रतहरी, श्रवण कुमारी हायर सेकेण्डरी स्कूल नेहरू नगर, गायत्री हाई स्कूल धौचट की मान्यता निरस्त कर दी गईं हंै।
सतना की इन स्कूलों के निरस्त
सतना में सालों से चली आ रही स्कूलों का नवीनीकरण नहीं किया गया। जेडी कार्यालय से फाइल को निरस्त कर दिया गया है। इसमें करीब 80 स्कूलें शामिल हैं। आदर्श प्रज्ञा हायर सेकेण्डरी स्कूल दलदल, जेपी विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी जेपी पुरम सतना, एक्सीलेंस पब्लिक हायर सेकेण्डरी मुकुंदपुर, नवज्योति हायर सकेण्डरी टिकुरिया टोला, नेहरू सेंच्युरी सेंट्रल स्कूल मैहर, स्कॉलर होम स्कूल, लिटिल फ्लोवर पब्लिक स्कूल प्रभात विहार पन्ना रोड, सिंधू हायर सेकेण्डरी स्कूल, लोकमान्य तिलक बेला, सत्य निकेतन स्कूल नागौद, राजमंदिर स्कूल नागौद, डाफोडिल्स पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रेम नगर सतना, आदर्श स्कूल बकिया सतना, सुरेन्द्र पाल ग्रामोदय स्कूल चित्रकूट, बाल भारती पब्लिक स्कूल अमरपाटन, आचार्य ग्रामोदय स्कूल चित्रकूट, सरस्वती शिक्षा मंदिर इटौरा सतना, अनिल कान्वेंट स्कूल, अहरी टीला, भारतीय गल्र्स हाई स्कूल धवारी, विजय बहादुर सिंह हायर सेकेण्डरी जसो सतना, निजानंद ज्योति सरस्वती गल्र्स स्कूल श्री कृष्ण मंदिर पररिसर सतना, मोहम्मद अहसानिया हायर सेकेण्डरी स्कूल सतना, श्रीराम एकेडमी, विसडम हाईस्कूल, लक्ष्मी शिशु विद्या भाटिया कला, आदर्श हाई स्कूल बिछिया सतना, ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल रामपुर बघेलान, चाइल्ड केयर हायर सेकेण्डरी कोठी, जीतांजलि हाई स्कूल मदनीपुर, महावीर दिगंबर जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, विंध्य पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन एकेडेमी स्कूल, आदिवासी शिक्षा आश्रम सगमनिया, कमला नेहरू गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, शारदा हाई स्कूल मैहर, होली चाइल्ड कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रेम विहार कॉलोनी पूर्वी धवारी, तुलसी प्रज्ञा चक्षु हायर सेकेंडरी स्कूल चित्रकूट, सरस्वती शिशु मंदिर हनुमान नगर, जेपी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी कोठी, ज्ञानदीप हायर सेकेण्डरी कोठी, नेशनल पब्लिक स्कूल , डॉ राधा कृष्ण हाई स्कूल मैहर, केदार प्रसाद अग्रवाल हायर सेकेण्डरी जैतवारा सतना, तक्षशिला एकेडमी, संजय मेमोरियल, रामनाथ आश्रम हाई स्कूल चित्रकूट, अनुराधा हायर सेकेण्डरी झिन्ना, स्वामीदीन हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूलों की मान्यता रिजेक्ट कर दी गईं। यह सब अपील में जाएंगे।
12 दिन और समय
संचालक लोक शिक्षण मप्र शासन भोपाल ने एमपी ऑनलाइन को पत्र जारी किया है। पत्र में मान्यता नवीनीकरण वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 एवं मान्यता नवीन 2022-23 के लिए 31 जनवरी प्रथम अपील करने के लिए नियत की गई थी। मान्यता नियम 20217 एवं संशोधन नियम 2020 के अनुसार अशासकीय संस्थाओं को प्रथम अपील करने के लिए पोर्टल को 15 फरवरी तक खोलने के लिए कहा गया है।