रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ होने में 6 दिन शेष हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विकलांग छात्रों हेतु माशिमं ने अतिरिक्त सुविधाएं दी हैं। शारीरिक रूप से अक्षम विकलांग छात्र निम्न स्तर की कक्षा के छात्र से उत्तर पुस्तिका में लेखन कार्य करवा सकेंगे। हाथ की हड्डी टूट जाने से लिखने में असमर्थ छात्रों को भी उक्त सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा विषय चयन, कम्प्यूटर या टाइप रायटर चयन की सुविधा भी दी गई है। विकलांग छात्रों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में अतिरिक्त छूट मिलेगी। उक्त सुविधाएं कक्षा 9वीं, 11वीं के छात्रों को भी मुख्य परीक्षा में मिलेगी। गौरतलब है कि कक्षा 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से होनी है, जिसमें रीवा जिले के 22 हजार 798 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह 10वीं की परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से माशिमं द्वारा कराया जायेगा। कक्षा 10वीं की इस परीक्षा में जिले के 37 हजार 284 छात्र सम्मलित होंगे। इन छात्रों के लिए जिले में 99 केंद्र बनाये गए हैं। केंद्रों में पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्ष आदि की तैनाती भी की जाने लगी है। अगले हफ्ते से समन्वयक संस्था द्वारा गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण भी किया जायेगा। माशिमं द्वारा जारी सूचना के मुताबिक सभी दिव्यांग या विकलांग छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र दिए जायेंगे। जिसके आधार पर उनका मूल्यांकन करते हुए अंक प्रदाय की सुविधा दी रहेगी। उक्त बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र नियुक्त किए गए बाह्य मूल्यांकनकर्ता द्वारा तैयार किए जायेंगे। माशिमं ने उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्राध्यक्षों से कहा है।
०००००००००००