रीवा। रेल प्रशासन ने रीवा-राजकोट-रीवा के बीच एक बार फिर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रीवा रेलवे स्टेशन से यह परीक्षा स्पेशल टे्रन शुक्रवार 10 जून को रात 10.40 बजे रवाना होगी, जो शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12.45 बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह छात्रों की वापसी के लिए यह स्पेशल टे्रन राजकोट स्टेशन से रविवार रात 11.05 बजे चलेगी, जो सोमवार की रात 11.25 बजे रीवा स्टेशन पर आयेगी। गौरतलब है कि आगामी 12 जून को आरआरबी-एनटीपीसी के दूसरे चरण की परीक्षा होनी है। रेल प्रशासन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विंध्य के हजारों छात्र भाग ले रहे हैं, जिनके लिए यह स्पेशल टे्रन की सुविधा दी गई है। गाड़ी संख्या 02194 रीवा से सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडऱवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, हिरदाराम नगर, सुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद, अहमदाबाद, विरमगांव, सुरेन्द्र नगर वाकानेर के रास्ते होते हुए राजकोट जायेगी। बताया गया कि इस परीक्षा स्पेशल टे्रन के संचालन हेतु रीवा-मुम्बई के लिए चल रही रही समर स्पेशल टे्रन के रैक का इस्तेमाल किया जायेगा। साथ ही टे्रन के कोच का प्राइमरी मेंटिनेंस रीवा रेलवे स्टेशन में ही होगा।
००००००००००००