रीवा। सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बैंक खाते खुलवाये जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले ऐसे विद्यार्थियों के बैंक खाते को आधार नम्बर से लिंक भी कराना होगा। इस बाबत आयुक्त उच्च शिक्षा कार्यालय से एडी रीवा व अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य को दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। विभाग ने उक्त समस्त कार्यवाही राज्य शासन मुख्य सचिव के निर्देश पर पूरी करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि विभाग इसके पहले भी कई दफा महाविद्यालय प्राचार्याेे को सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दे चुका है। इसी कड़ी में फिर से विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि जिन विद्यार्थियों के आधार नम्बर नहीं है या संशोधन कराया जाना आवश्यक है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा आधार संबंधी कार्यवाही शीघ्र पूरी कराई जाए। ताकि हितग्राही विद्यार्थियों का सत्यापन कर ऑनलाइन योजनाओं का लाभ विभाग द्वारा दिया जा सके। बता दें कि हितग्राही छात्रों के बैंक खाते न होने से विभाग को तो दिक्कत होती ही है। साथ में छात्रों को भी योजनाओं का लाभ पाने काफी इंतजार करना पड़ता है। वहीं, कई बार छात्र धोखाधड़ी का भी शिकार हो जाते हैं, जिनकी शिकायत मिलने पर भी विभाग कुछ नहीं कर पाता। ऐेसे में विभाग पिछले काफी समय से हितग्राही छात्रों के ही बैंक खाते खुलवाने पर जोर दे रहा है।
०००००००००००००००००००