रीवा। जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन प्रश्न बैंक मिलेंगे। इस बैंक के जरिये ही छात्रों का मूल्यांकन होगा। इस बाबत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिला स्तर पर अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं। प्रश्न बैंक हेतु एक सरल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है, जिसने काम करना शुरू कर दिया है। बताते हैं कि यह एप्लीकेशन कम्प्यूटर और एंड्रायड फोन दोनों से ऑपरेट हो जायेगा। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पिछले जनवरी माह में विद्यालय बंद कर दिए गए थे। इस बीच ही प्रश्न बैंक देने की कवायद बढ़ी। अब हालांकि विद्यालय खुल गए हैं लेकिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नगण्य हैं और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए छात्रों को विद्यालय पहुंचने के लिए दबाब भी नहीं बनाया जा रहा। ऐसे में छात्रों की मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रभावित होना तय है। इस लिहाज से ही यह प्रश्न बैंक छात्रों को दिया जाना तय हुआ है, जिससे छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हो सके।
विशेषज्ञ तैयार कर रहे प्रश्र
जानकारी के मुताबिक आवश्यकतानुसार एप्लीकेशन में सम्भाग व जिला स्तर पर भी प्रश्न पत्र जनरेट किये जा सकेंगे, यह सुविधा भी एप्लीकेशन में दी जा रही है। इस एप्लीकेशन का यू-ट्यूब लाइव डेमो वीडियो भी स्थानीय अधिकारियों को दिखाया गया है, जिससे एप्लीकेशन का संचालन जिम्मेदारों द्वारा ठीक से किया जा सके। वहीं, विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा उच्च स्तरीय प्रश्नों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।
छात्रों को भी दिए गए प्रश्नबैंक
बताते चलें कि विभाग ने कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन प्रश्न बैंक की सुविधा दी है। विगत दिसम्बर माह में छात्रों को प्रश्न बैंक उपलब्ध भी करा दिए गए हैं। अब इस बैंक में उपलब्ध प्रश्नों के हिसाब से छात्र यदि परीक्षा की तैयारी करेंगे तो उन्हें कुछ सहूलियत मिल सकती है। बता दें कि कक्षा 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से होनी है, जबकि 10वीं की परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कराया जायेगा। कक्षा 10वीं के 37 हजार 284 व कक्षा 12वीं के 22 हजार 798 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके लिए जिले में 99 केंद्र बनाये गए हैं।
०००००००००००००००