सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर एकाग्र तीन दिवसीय “घुँघरू” महोत्सव के दूसरे दिन दिल्ली, कोलकाता एवं भोपाल के कलाकारों ने नृत्य की अनुपम प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों को कला प्रेमी दर्शकों ने खूब सराहा और ज़ोरदार तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। बताते चलें कि कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में 7 मार्च से 9 मार्च तक शाम 7 बजे से शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर एकाग्र आयोजन घुँघरू महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए , उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
घुँघरू समारोह के द्वितीय दिवस की शुरुआत कोलकाता के भरतनाट्यम समूह मोहुल मुखर्जी एवं साथियों की प्रस्तुति से हुई और ज़ोरदार तालियों से दर्शकों ने कलाकारों का सम्मान किया। इसके बाद दिल्ली से ओडिशी समूह के कलाकार निवेदिता महापात्रा एवं साथियों ने प्रस्तुति देकर ऑडिटोरियम में आनंद और उत्साह का वातावरण बना दिया।
इसके पश्चात भोपाल से भरतनाट्यम समूह के कलाकार नीरज सक्सेना एवं साथियों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। घुँघरू महोत्सव में सफल मंच संचालन शहर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मुकेश एंगल एवं शुभम पाण्डेय ने किया । इस दौरान जयंत माधव भिसे निदेशक उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, राहुल रस्तोगी उप निदेशक अकादमी उपस्थित रहे ।
घुँघरू समारोह के तृतीय दिवस शाम 7 बजे से दिल्ली, भोपाल एवं इंदौर के नृत्य समूहों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।आयोजन के स्थानीय समन्वयक रंग उत्सव नाट्य समिति के निर्देशक अंकित मिश्रा ने बताया कि शहर में हो रहे इस आयोजन से कला प्रेमी दर्शकों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है और इस तरह के आयोजन से सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। संगीतकार एवं कलाकार प्रियांशु सचिन पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अपने शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को और गति मिलेगी, देश के चुनिन्दा कलाकारों को देखने का यह अच्छा मौका है । शहर के कलाकार शुभांगी कात्यायन, दिव्यांशु सिंह, वैभव सिंह, अंकुश पटेल, जय सिंह, पुष्पराज पटेल, रत्नेश गोस्वामी, नवीन मिश्रा, ने शहर के दर्शकों से आग्रह किया है कि वो अधिक से अधिक संख्या में आकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं और शहर में हो रहे इस अद्वितीय महोत्सव का हिस्सा बने। आपको बता दें कि आयोजन सभी कला प्रेमियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है।