सतना। मैहर की मां शारदा के दर्शन करने भक्तों का सैलाग सोमवार को माता के दरबाद में उमड़ पड़ा, सोमवार को माता के दरबार में आने वालो की संख्या लाखों में रही, लोग मां के दर्शन के लिए मशक्कत करते दिखे। बताया जाता है कि गुप्त नवरात्रि के चलते यह भीड़ जुट रही है, इस संयोग में भक्त अपनी मन्नतों को पूरा करने व मन्नत मांगने यहां पहुंचते हैं। इतना ही नहीं यह कहा भी जाता है कि मां शारदा के दरबार में मांगी गई मन्नत जरूर पूरी भी होती है। भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में इन दिनों पहुंच रहे हैं।
सड़क तक लगा जाम
बता दें कि मां के दरबार में भीड़ इतनी है कि यहां श्रद्धालुओं को मां के दर्शन के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा, मांग के दरबार से लेकर मेला स्थल के आगे तक जाम लगा रहा, श्रद्धालु काफी मसक्कत के बाद दरबार तक पहुंचे। वहीं रोप वे से जाने के लिए भी श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में खड़े होना पड़ा। जहां उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ा।
कार्यक्रमों के लिए भी इंतजार
बता दें कि मैहर मां शारदा के दरबार में इस खास संयोग में आयोजित कार्यक्रमों के लिए लोगो को काफी इंतजार करना पड़ रहा है, कई परिवार सोमवार को मुंडन सहित अन्य कार्यक्रम के लिए पहुंचे जहां उन्हें घंटो इंतजार भीड़ के चलते करना पड़ा। वहीं मां के दरबार में लोगो की भीड़ जमा रही, दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए पहुंचे।
०००००००००००००