रीवा। जिले में कई वीर सपूतों ने देश के लिए प्राण न्योछावर किये हैं। शायद इसीलिए रीवा को शहीदों की धरती के नाम से भी जाना जाने लगा है। बता दें कि रीवा से सेना में भर्ती होने वाले देश भक्तों की संख्या काफी है। इतना ही देश भक्ति का जज्बा इतना है कि रीवा के ही एक रिटायर्ड सैनिक युवको सेना में भर्ती के लिए तैयार कर रहे हैं। पहले उन्होंने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की और अब सैनिकों को तैयार कर देश सेवा कर रहे हैं। बता दें सेमरिया क्षेत्र स्थित बहुरि बांध के निवासी भूतपूर्व सैनिक दिवाकर द्विवेदी लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं। द्विवेदी इन दिनों युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर मिसाल पेश कर रहे हैं।
द्विवेदी के द्वारा किए जा रहे इस काम की सराहना हर तरफ की जा रही है। बीते तीन सालों से दिवाकर द्विवेदी गांव-गांव घूमकर युवाओं को सेना में भर्ती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक द्विवेदी से ट्रेनिंग लेने वाले 20 जवानों का आर्मी में सिलेक्शन हो चुका है। वहीं दिवाकर द्विवेदी ने आने वाली आर्मी भर्ती में अन्य 100 लोगों को भर्ती कराने का लक्ष्य रखा है, जिसे लेकर वो युवाओं के साथ लगातार मेहनत कर रहे हैं। सेना में भर्ती की इक्षा रखने वाले दिवाकर से ट्रेनिंग के लिए संपर्क कर भी सकते हैं। दिवाकर द्विवेदी साल 2019 में आर्मी से रिटायर होकर अपने गांव आए थे, लेकिन यहां भी उनका जज्बा कम नहीं हुआ।
गांव आने के बाद दोबारा से उन्होंने देश सेवा के लिए काम शुरू कर दिया। श्री द्विवेदी के द्वारा जिले भर के अलग-अलग गांवों में घूम-घूमकर युवाओं को आर्मी में जाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं समय-समय पर युवाओं को जगाने दिवाकर द्विवेदी के द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकाली जाती है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में उनसे 500 से ज्यादा युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके लिए वह सुबह 4:00 बजे उठकर अलग-अलग क्षेत्रों में गांव-गांव का भ्रमण करते हैं। वह खुद साल 2002 में वह भारतीय सेना में भर्ती हुए तथा 17 वर्षों की सर्विस कंप्लीट करके वह साल 2019 में रिटायर हो गए। तब उन्होंने सोचा कि अपना आगे का जीवन देश के कार्य में ही लगाया जाए।