सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
इंदौर। फ़िल्म खुदा हाफिज 2 का प्रमोसन करने फ़िल्म के एक्टर और एक्ट्रेस सहित अन्य कलाकार इंदौर पहुंचे। यहाँ उनके द्वारा पत्रकारों से चर्चा की और फ़िल्म को लेके कुछ जानकारियां भी दी। कलाकारों ने अपने पर्सनल अनुभव के साथ-साथ बॉलीवुड में हो रहे बदलाव को लेके भी बातें की, फ़िल्म के एक्टर विद्युत जामवाल से मीडिया ने पूंछा की शोसल मीडिया में उन्हें टाइगर श्रॉफ की सस्ती कॉपी और उछलकूद करने वाला एक्टर कहा गया है। उन्होंने बहुत ही अलग अंदाज में यह कविता जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है, बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है…मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ, शीशे से कब तक तोड़ोगे/ मिटने वाला मैं नाम नहीं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…।”
खुदाहाफिज़ 2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे एक्टर विद्युत जामवाल ने जानिए बेटियो को लेके ऐसा क्या कहा, की फटी रह गईं सभी की आंखे…
विद्युत कहते हैं क्या फर्क पड़ता है किसी के कुछ कहने से। मैं अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं। विद्युत जामवाल जो दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्ट में से एक हैं वे अपनी आगामी फिल्म “खुदाहाफिज़ 2 : अग्निपरीक्षा’ के प्रमोशन के लिए मंगलवार को इंदौर आए। एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय और डायरेक्टर फारुक कबीर भी साथ आए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने फिल्म, सोशल मीडिया पर होती ट्रोलिंग और फिल्मी दुनिया के बदलती ताजपोशी पर भी बात की। बता दें कि उन्होने बताया कि वह की बेटियो के पिता से मिले जिसमे एक पिता बहुत ही सरल स्वभाव के थे जब उनसे कहा गया कि उनकी बेटी पर अत्याचार होने पर वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह सामने वाले को जान से मार देंगे। उन्होंने बताया बस इसी तरह के कुछ दर्द मूवी में बयां किये गए हैं।