सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. शहर के साथ अब कस्बों में भी जल्द तीसरी आंख का पहरा होगा। पुलिस विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों की मदद से कस्बों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास किया जा रहा है, जो सम्पत्ति संबंधी घटनाओं के खुलासे में पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होंगे। शहर के लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
जिसने कई बड़े अपराधों के खुलासे में मदद मिली। शहर की तर्ज पर कस्बाई इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास जारी है। पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखा है.
ताकि, नगर पालिका सहित अन्य विभागों की मदद से यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा सके।मऊगंज, मनगवां, हनुमना, चाकघाट, नईगढ़ी, चाकघाट, त्योंथर सहित अन्य कस्बों में लगने वाले कैमरों का पूरा सिस्टम थाने में लगवाया जाएगा।
ताकि, यदि कोई चोरी व लूट जैसी घटना होती है तो तत्काल सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके। पुलिस विभाग इस दिशा में बड़ी तेजी से काम कर रहा है और यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द सीसी टीवी कैमरे कस्बों में लगने का रास्ता साफ हो जायेगा।
सभी नगरीय निकायों में स्वीकृति मिलते ही स्थान चिह्नित किये जायेंगे जहां पर सीसी टीवी कैमरे लगवाये जायेंगे।
पुलिस कस्बों में प्रवेश करने वाले मार्गों के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों में विशेष प्राथमिकता बरतेगी ताकि इन स्थानों में यदि आपराधिक घटनाएं होती है तो कैमरे की मदद से तत्काल आरोपियों को पकड़ा जा सके।