सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। हनुमना में वर्चस्व के लिए हुई लड़ाई में युवक की मौत हो जाने पर पुलिस एक्शन पर उतर गई। आरोपियों को पकड़ कर उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के साथ ही घटना स्थल में बने ढ़ाबा को ही नेस्तनाबूद कर दिया। थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव ने बताया कि पल्लू ढ़ाबा में हनुमना के वार्ड क्रमांक 11 निवासी सुमित गुप्ता उर्फ रानी पिता जयराम गुप्ता 24 वर्ष के साथ आरोपियों ने निर्ममता पूर्वक मारपीट की थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही हिमांशु शुक्ला उर्फ स्टार पिता विजय शुक्ला 22 वर्ष निवासी अमहा, विपिन शुक्ला पिता भास्कर 24 वर्ष निवासी अमहा, विवेक उर्फ बिट्टू द्विवेदी पिता राकेश 27 वर्ष निवासी सगरा बार्ड क्रमांक 6 और राजेश यादव उर्फ पल्लू पिता सूर्यमणि यादव 34 वर्ष निवासी अमहा को गिर तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि हत्या का अभियुक्त राजेश यादव उर्फ पल्लू मिर्जापर यूपी हाइवे में ढ़ाबा खोल रखा था। जहां 21 जनवरी 22 को सुमित गुप्ता पर जानलेवा हमला किया गया था। उक्त ढ़ाबे को सोमवार के दिन जेसीबी लगाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया।
फरार आरोपियों की है सरगरमी से तलाश
थाना प्रभारी ने बताया कि चार आरोपियों को भागने से ही पहले गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ आरोपी तो मिर्जापुर यूपी तक निकल गये थे, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वारदात के दौरान उनके साथ अर्जुनपुर निवासी करन उर्फ गब्बर सिंह, अमहा निवासी सतीश तिवारी एंव ढ़ाबा तिवरियान निवासी विवेक तिवारी भी शामिल थे। जिनकी तलास पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है।
बेदम हुई थी पिटाई, उपचार के दौरान हुई मौत
घटना 21 जनवरी की है, सुमित गुप्ता को आरोपियों ने धोखा देते हुये पल्लू ढ़ाबा बुलाया था। सुमित गुप्ता उनकी बातों पर ढ़ाबा जा पहुंचा। जहां घात लगाये आरोपियों से बेसबाल और डंडे से हमला कर दिया। तब तक उस पर डंडे बरसाते रहे जब तक कि वह मरणासन्न हालत में नहीं पहुंच गया। मरणासन्न हालत में छोड़ कर आरोपी भाग निकले। गंभीर हालत में सुमित को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने रीवा एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया। रविवार 23 जनवरी को सुमित की रीवा में उपचार के दौरान मौत हो गई।
हत्या कारित किये जाने वाले घटना स्थल पल्लू ढ़ाबा को ढ़हा दिया गया जो शासकीय भूमि पर अधिग्रहण कर बनाया गया था। साथ ही हत्या के चार आरोपियों को पकड़ लिया गया। जिन पर हत्या के साथ ही रासुका की कार्रवाई की जा रही है। तीन आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है। शीघ्र ही फरार आरोपी पकड़े जायेंगे।