रीवा। अंतत: पूर्व संभाग के डीई आशीष बैन को चलता कर दिया गया। डिवीजन से हटाकर एसटीएम में पदस्थ कर दिया गया है। उन पर आंधी, तूफान के दौरान मेंटीनेंस के लिए आए बजट में करोड़ों का वारा न्यारा किए जाने का आरोप लगा था। इस फर्जीवाड़े की जांच के लिए गुढ़ विधायक ने शासन को पत्र लिखा था। इसी के बाद अब जाकर पूर्व संभाग के डीई ओ हटा दिया गया है। उनकी जगह पर छिंदवाड़ा के पुष्पेन्द्र यादव को पूर्व संभाग में कार्यपालन अभियंता के रूप में पदस्थ किया गया है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2019-20 में रीवा में तेज आंधी आई थी। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत विभाग को हुआ था। कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। मई में यह कहर बरपा था। इस दौरान पूर्व संभाग में 33 केवी लाइन को भी नुकसान पहुंचा था। 11 केवी और एलटी लाइन सबसे अधिक प्रभावित हुई थी। कई खंभे तक टूट गए थे। शासन से इन तार और खंभों के मेंटीनेंस पर करोड़ों रुपए का बजट मिला था। इस बजट पर कार्यपालन अभियंता आशीष बैन ने हाथ साफ किया था। ऐसा आरोप गुढ़ विधायक ने लगाया। उस दौरान किए गए कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग भी की गई थी। गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने मुख्य अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अलावा मुख्यमंत्री और शासन को पत्र लिखकर सहायक अभियंता एवं प्रभारी कार्यपालन अभियंता पूर्व संभाग आशीष बेन की पदस्थापना दिनांक से अब तक कराए गए मेंटीनेंस कार्यों की जांच की मांग की थी। साथ ही पत्र में जांच के पहले इन्हें अन्यत्र हटाए जाने की बात भी कही गई थी। गुढ़ विधायक के पत्र ने विद्युत विभाग में हड़कंप मचा दिया था। हालांकि मामले में शासन ने सिर्फ जांच कराई और प्रतिवेदन की प्रति गुढ़ विधायक को भी सौंपी गई थी। आशीष बेन को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। जांच प्रतिवेदन पर गुढ़ विधायक ने असंतुष्टि जताई थी। इसी आपत्ति के बाद पूर्व संभाग के कार्यपालन अभियंता आशीष बैन को एसटीएम एसटीसी में पदस्थ किए जाने की बात कही जा रही है।
विधायक ने यह लगाए थे आरोप
गुढ़ विधायक ने मुख्य अभियंता से शिकायत में कहा था कि आंधी तूफान एवं बरसात के कारण खंभे झुक गए हैं। पडऱा, पैपखरा, लोहदवार, उकठा, कंचनपुर, रौरा, पहडिय़ा एवं अन्य कई गांव के लोगों ने विधायक से मेंटीनेंस न होने की शिकायत की है। विभाग की लापरवाही के कारण भी लोगों की समस्याएं नहीं सुधर रही हैं। गुढ़ विधायक ने सीई से कहा था कि इस लापरवाही पर आशीष बैन सहायक अभियंता व प्रभारी कार्यपालन अभियंता पूर्व संभाग को प्रभारी कार्यपालन अभियंता को पद से हटाकर पदस्थापना दिनांक 31 मार्च 2021 तक की जांच की जाए। मेंटीनेंस में कौन कौन से कार्य कहां कहां पर किए गए, किन किन ठेकेदारों द्वारा क्या क्या कार्य कराया गया, ठेकेदारों से किस किस कार्य का कितना भुगतान किया गया। ठेकेदारों को जारी वर्क ऑर्डर की जांच व किए गए मेंटीनेंस का सत्यापनकर्ता सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री के नाम, पदस्थापना स्थान आदि बिंदुओं के अनुसार जांच कराने के लिए कहा गया था।
सीजीएम मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर ने आदेश जारी कर आशीष कुमार बैन ईई ईस्ट डिवजीन रीवा को ईई एसटीएम एसटीसी में पदस्थ किया है। यह आदेश 2 अगस्त को जारी किया गया। वहीं उपेन्द्र यादव ईई एमटी छिंदवाड़ा को पूर्व संभाग के कार्यपालन अभियंता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 28 जुलाई को सीजीएम ने आदेश जारी किया है।