रीवा। कोरोना वैक्सीन के रूप में दी जा रही जीवन रक्षक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब भी लगाई जा रही है, रविवार को वैक्सीनेसन को एक वर्ष पूरे हो गए। इस एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों व समाजसेवियों की मेहनत का परिणाम रहा कि इस एक वर्ष में जिले भर में 18.21 लाख लोगो को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यानि कि कोरोना वैक्सीन के रूप में जीवन रक्षक लगभग जिले भर के 15 से अधिक उम्र के लोगो को मिल चुकी है। बता दे कि जिले में कोरोना वैक्सीनेसन का अभियान गत 16 जनवरी 2020 से शुरु किया गया था, इस वर्ष भर में कई तरह की परेशानी स्वास्थ्य विभाग के सामने आई लेकिन इन चुनौतियों को पूरा करते हुए जिले भर में 3512713 डोज कोरोना वैक्सीन के जिले भर में लगाए जा चुके है। इनमें 1821009 डोज प्रथम व द्वितीय डोज के रूप में 1682498 डोज लगाए जा चुके हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इसमें 1792369 पुरूषों व 1710498 महिलाओं को टीका कोरोना का लगाया गया है, इसके अलावा थर्ड जेंडर में 640 लोगो को टीका लगाया गया है। जिले में इस वर्ष में 3190909 डोज कोविडशील्ड के और 321804 डोज कोवैक्सीन के लगाए गए है। इसके अलावा स्फूतनिक के एक भी डोज जिले को एक वर्ष में नहीं दिए गए।
बता दे कि जिले में जब वैक्सीनेसन शुरु हुआ तो हेल्ड वर्करों से वैक्सीन लगना शुरु हुआ, इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर व 60 प्लस वालो को वैक्सीन लगाई गई। फिर 45 से 60 वर्ष के लोगो को वैक्सीन लगी और फिर 18 प्लस वालो को वैक्सीन लगाई गई। अब जिले में 15-17 वर्ष आयु के लोगो को वैक्सीन लग रही है। 60 प्लस वाले 554708 लोगो को, 45-60 वर्ष वाले 752828 लोगो को, 18 से 44 वर्ष वाले 2098798 लोगो को व 15 से 17 वर्ष वाले 106379 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।टीकाकरण के टॉप 10 केन्द्र:-
शिल्पी प्लाजा 82387
सिंधु भवन 78767
मेडिकल कॉलेज1 57265
18 गंगेव सीएचसी 41324
18 पीएचसी लालगांव 40762
पीएचसी मनगवां 2 39660
सीएचसी हनुमना 38660
18 मऊगंज 37822
18 सीएचसी गुढ़ 36605
18 सीएचसी रायपुर 34750
००००००००००००००००
जिले में अब तक 18.21 लाख लोगो को प्रथम डोज, 16.82 लाख को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। जिले में इस एक वर्ष में 3512713 डोज वैक्सीन के लगाए जा चुके है। वर्तमान में 15 से 17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा प्रीकॉसन डोज भी लगाए जा रहे हैं। दोनो डोज का टीका अवश्य लगवाए, वैक्सीन ही कोरोना का एक मात्र बचाव है।
डॉ.बीएल मिश्रा, सीएमएचओ रीवा।
०००००००००००००००००