रीवा। कोरोना मरीजों के आंकड़ो में लगातार उछाल हो रही है, अभी तक एक दिन में शतक का आंकड़ा ही पार हुआ था कि बुधवार को एक साथ डेढ़ सैकड़ा का आंकड़ा भी पार हो गया। बुधवार को जिले भर में 152 नए संक्रमित मरीज मिले है। यह मरीज मात्र 1605 सेंपलो की जांच में मिले है। अब कहा जा रहा है कि यदि सेंपलो की संख्या बढ़ाई जाती है तो और अधिक मरीज मिल सकते है। बता दें कि कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती सख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिम्मेदार इस बात को लेकर हैरान है कि इन आंकड़ो को रोका कैसे जाए और वहीं लापरवाही अभी लोगो से दूर नहीं हो रही है खुलेआम लोग बिना मास्क के धूम रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहर
बता दे कि बुधवार को मिले संक्रमितो में शहरी क्षेत्र के 65 नए मरीज, गोविदंगढ़ में 8 नए मरीज, नईगढ़ी में 13 नए मरीज, 12 मरीज गंगेव में, 8 मरीज रायपुर कर्चु. में, मऊगंज में 13 मरीज,हनुमना में 5 नए मरीज, जवा में 9 नए मरीज, त्योंथर में 5 नए मरीज व 14 मरीज नए सिरमौर में मिले हैं। बता दें कि तीसरी लहर में बुधवार पहला ऐसा दिन रहा जब जिले भर में संक्रमण का असर मिला है, कोई भी क्षेत्र संक्रमण संक्रमण से राहत नहीं रही। बता दे कि लगातार बढ़ रही इस संख्या से हड़कंप मचा हुआ है, बता दे कि बीते 9 दिन में कोरोना का ग्राफ कापी तेजी से बढ़ा है आलम यह है कि इन बीते 9 दिनों में 710 मामले कोरोना के आ चुके है और एक की मौत भी कोरोना से हुई है। वहीं पहले की बात की जाए तो इससे पहले 10 दिन में मात्र 58 मामले आए थे जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है लापरवाही के चलते ही कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। लोग अब भी सतर्क नहीं हो रहे हैं।
००००००००००००००००००००००००