रीवा। कई महीनों बाद फिर से कोरोना ने डराना शुरू कर दिया है। कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी की है। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाते समय मास्क का उपयोग करने की नसीहत दी है।
ज्ञात हो कि दो साल तक कोरोना से जूझने के बाद लोगों को बढ़ी राहत मिली थी। कोविड 19 का डर लगभग खत्म हो गया था। केस भी सामने नहीं आए। अब अचानक से कोविड 19 ने डराना शुरू कर दिया है। देशभर में एडवाइजरी जारी की जा रही है। इसका असर रीवा में भी देखने को मिला है। कलेक्टर ने कोविड 19 के विश्वभर में बढ़ रहे मामलों केा देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि सभी व्यक्ति भीड़ भाड़ वाली जहों पर मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सेनेटाइजर या साबुन से बार बार हाथ धोएं। कोरोना से संबंधित लक्षण दिखने पर तत्काल निकटतम जांच केन्द्र पर जाकर जांच कराएं। पॉजिटिव पाएजाने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार होम आइसोलेशन एवं अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराएं। प्रत्येक नागरिक एडवाइजरी का पालन करें। सीआरपीसी की धारा 144 के तहत गाइड लाइन जारी की गई है।