सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। सरकार भले ही कितने भी दाबे बेटियो और महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने की कर रही हो लेकिन हकीकत यही है कि आज भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे मामले ऐसी महिलाओं के लिए भी सामने आए हैं जो खुद दुनिया भर समाज के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रही हैं व देश का नाम रौशन किया है। कई सेलेब्रिटी इस घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं। रविवार को इस लिस्ट में दुनिया भर में लगातार 87 घंटे 45 मिनट तक कुकिंग कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली रीवा की लता टंडन का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक लता टंडन रविवार की देर शाम सिविल लाइन थाने पहुंची और पति मोहित टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया है कि मोहित का किसी दूसरी महिला से अफेयर है, और उस महिला के चलते उनको पिछले 4 माह से प्रताडित किया जा रहा है। जबरिया तलाक मांगा जा रहा है लेकिन उन्होंने नही दिया और रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें मोहित से लता की शादी को 17 वर्ष हो गए हैं, अब तक सब कुछ ठीक चल रहा था और अब जाकर दोनो के बीच मे यह विवाद सामने आ रहा है।
समझाया पर नही मान रहे
लता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उसके पति का दुसरी महिला से चक्कर के बाद पिछले साल से दोनो के बीच मे विवाद हो रहा। मोहित तलाक की बात और अड़े हुए हैं और तलाक की बात करते है। बताया कि कई बार उनकव समझाया गया। घर-परिवार के लोंग भी सामने आए लेकिन वह नही माने। इस दौरान मोहित ने अश्लीन गालियां भी दी और बाते की गई। धमकी दी जा रही है। कहा कि जब वह एक पढ़ी लिखी महिला हैं और उनके साथ ऐसा किया जा रहा है तो आम महिलाओं के साथ किया बर्ताव होता होगा। बता दें कि लता टंडन के पति मोहित टंडन एक बड़े व्यवसाई के साथ नेटवर्क मार्केटिंग शुरू की थी, वह सत्ता पक्ष के राजनेताओं के करीबियों में माने जाते हैं। हालांकि लता द्वारा कराई गई एफआईआर के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।