सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। निर्वाचन कार्य मे लापरवाही व मनमानी करने वाले कर्मचारियो पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने सख्त कार्यवाही की है। ऐसे कई कर्मचारियो को निलंबित किया गया है। लगातार दिशा-निर्देश के बाद भी यह कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे थे।
केस-1: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने व्याख्याता हीरामणि शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। श्री शर्मा द्वारा अपने भतीजे के पक्ष में अवैध तरीके से मतदान कराने की शिकायत को सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
केस-2: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने त्यौंथर विकासखंड में मतदान केंद्र क्रमांक 108 के पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद शर्मा सहायक वर्ग- 1 जल संसाधन विभाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित करा दिया है। श्री शर्मा पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए नशे की हालत में मतदान दल के अन्य सदस्यों से गाली गलौज कर रहे थे। रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन में यह कार्यवाही की गई।
केस-3: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने शिक्षक सुखेंद्र सिंह शासकीय हायर स्कूल पड़डी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान श्सुखेंद्र सिंह अपनी माता के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए पाए गए। रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन में यह कार्रवाई की गई।
00000