रीवा। शासन स्तर से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की नियमित समीक्षा की जाती है। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों तथा उनके निराकरण की जिलेवार व विभागवार ग्रेडिंग भी की जाती है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने रीवा जिले में मई माह में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले विभिन्न विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में मई माह में ऊर्जा विभाग के गगनेश अकोरिया, आकाशदीप, संजय सिंह, आरके तिवारी तथा एसके गुप्ता के अतिरिक्त जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज कुमार तिवारी, पिछड़ा वर्ग के सहायक संचालक योगेन्द्रराज, बीईओ एचएम शर्मा एवं बीएमओ वसीम मंसूरी के खराब प्रदर्शन पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, चंद्रमणि सोनी, राकेश शुक्ला, दीपिका पाव, अनुराग त्रिपाठी, सौरभ द्विवेदी, प्रभारी तहसीलदार प्रवीण पाटीदार एवं नगर निगम के पीएन शुक्ला को मई माह में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण न करने पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।